हमीरपुर: हमें किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. अपनी पार्टी के अंदर, अपने सांसद पर प्रहार करने के लिए दूसरो के कंधों पर बंदूक न रखें. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए सीएम सुक्खू के बयान यह पलटवार किया है. सीएम सुक्खू ने आपदा में प्रदेश के सांसदों की भूमिका को लेकर सवाल उठाते हुए कहा था कि प्रदेश के चुने हुए सांसद यह बताएं कि संसद में उन्होंने हिमाचल का क्या पक्ष रखा.
सीएम सुक्खू के इस बयान पर अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं हैं. उनको अपनी पार्टी और सांसदों पर प्रहार करना है तो वे इतनी ताकत रखें कि प्रहार बिना सहारे के ही करें. दूसरों के कंधों पर बंदूक न रखें. उन्हें किसी के सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को 662 करोड़ पहले और 200 करोड़ की मदद अब जारी की गई है. कुल मिलाकर अभी तक 862 करोड़ की मदद केंद्र की तरफ से हिमाचल को दी गई है.
हिमाचल में आई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग पर उन्होंने कहा कि पद्रेश में कुछ लोगों में पढ़ने की लिखने की बहुत कमी है. कांग्रेस की सरकार में राष्ट्रीय आपदा घोषित न करने को लेकर निर्णय लिया गया था. केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को हरसंभव मदद दी गई है. 2700 करोड़ की सड़कें हिमाचल को मंजूर करवाई गई हैं. केंद्र सरकार हिमाचल को दिल खोल कर मदद कर रही है और आगे भी करेगी.