हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाम लिए बिना अनुराग ठाकुर ने CM सुक्खू पर कसा तंज, कहा: अपनी पार्टी और सांसदों पर प्रहार करना है तो रखें ताकत, हमें किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं - Anurag Thakur on hamirpur tour

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीएम सुक्खू का नाम लिए बिना ही उन पर निशाना साधा है. बता दें कि सीएम सुक्खू ने सांसदों की भूमिका को लेकर सवाल उठाते हुए कहा था कि प्रदेश के चुने हुए सांसद यह बताएं कि संसद में उन्होंने हिमाचल का क्या पक्ष रखा. जिस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि... पढ़ें पूरी खबर

Anurag Thakur On CM Sukhu
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Aug 21, 2023, 5:27 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 5:41 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

हमीरपुर: हमें किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. अपनी पार्टी के अंदर, अपने सांसद पर प्रहार करने के लिए दूसरो के कंधों पर बंदूक न रखें. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए सीएम सुक्खू के बयान यह पलटवार किया है. सीएम सुक्खू ने आपदा में प्रदेश के सांसदों की भूमिका को लेकर सवाल उठाते हुए कहा था कि प्रदेश के चुने हुए सांसद यह बताएं कि संसद में उन्होंने हिमाचल का क्या पक्ष रखा.

सीएम सुक्खू के इस बयान पर अनुराग ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं हैं. उनको अपनी पार्टी और सांसदों पर प्रहार करना है तो वे इतनी ताकत रखें कि प्रहार बिना सहारे के ही करें. दूसरों के कंधों पर बंदूक न रखें. उन्हें किसी के सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल को 662 करोड़ पहले और 200 करोड़ की मदद अब जारी की गई है. कुल मिलाकर अभी तक 862 करोड़ की मदद केंद्र की तरफ से हिमाचल को दी गई है.

हिमाचल में आई त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग पर उन्होंने कहा कि पद्रेश में कुछ लोगों में पढ़ने की लिखने की बहुत कमी है. कांग्रेस की सरकार में राष्ट्रीय आपदा घोषित न करने को लेकर निर्णय लिया गया था. केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश को हरसंभव मदद दी गई है. 2700 करोड़ की सड़कें हिमाचल को मंजूर करवाई गई हैं. केंद्र सरकार हिमाचल को दिल खोल कर मदद कर रही है और आगे भी करेगी.

हिमाचल में हुए भारी नुकसान पर उन्होंने कहा कि सैंकड़ों मकान प्रदेश में तबाह हो गए है और सैंकड़ों गिरने की कगार पर हैं. इन मकानों में डंगे और रिटेनिंग वॉल लगाए जाने की राहत है. कुछ जगहों पर दो अथवा चार हजार की फौरी राहत दी गई है जोकि बेहद कम है. कुछ जगहों पर प्रभावितों को तिरपाल तक नहीं मिल पाए है. सेना मेडल प्राप्त पूर्व सैनिक के घर को खतरा है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि लोगों को फौरी राहत जल्द से जल्द दी जाए.

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार से हमीरपुर जिला के दौरे पर हैं. रविवार को सिरमौर, शिमला, बिलासपुर और हमीरपुर के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों को दौरा कर चुके है. सोमवार को उन्होंने मंडी के धर्मपुर तथा हमीरपुर के सुजानपुर का दौर किया. यहां पर उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें-एक बार फिर जेपी नड्डा का हिमाचल दौरा रहा दुर्भाग्यपूर्ण, जनता को कर गए गुमराहः बंबर ठाकुर

Last Updated : Aug 21, 2023, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details