हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धूमल के चुनाव न लड़ने और हिमाचल में CM फेस को लेकर अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रदेश में नामांकन का दौर जारी है. इस कड़ी में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर के नामांकन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया. वहीं, इस दौरान मीडिया से रू-ब-रू होते हुए केंद्रीय मंत्री ने प्रेम कुमार धूमल के चुनाव न लड़ने और सूबे में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर बड़ा बयान दिया है.... पढ़ें पूरी खबर...

anurag thakur on CM face in himachal
CM फेस को लेकर अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान

By

Published : Oct 21, 2022, 12:40 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 का मुकाबला काफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चुनाव न लड़ने और हिमाचल में भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर के नामांकन समारोह में शामिल होने के बाद मीडिया कर्मियों से रू-ब-रू होते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने यह बयान दिया है. (Himachal Assembly Elections 2022) (Former Himachal CM Prem Kumar Dhumal) (BJP Candidate narinder Thakur Fiile Nomination)

अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री धूमल एक वरिष्ठ नेता है और साल 2017 के चुनावों के बाद से वह लगातार अपने विधानसभा हलके में सक्रिय थे। उनका भाव बिल्कुल स्पष्ट था वह जनता और अपने क्षेत्र के प्रति बिल्कुल समर्पित थे. प्रदेश भर में भाजपा से ताल्लुक रखने वाले नेताओं के बगावत के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को मनाने का प्रयास किया जाएगा. सब इकट्ठे मिलकर चुनाव लड़ेंगे यहां पर यास पार्टी की तरफ से किया जाएगा. (Himachal BJP Candidates) (Anurag Thakur on Prem Kumar)

वीडियो.

भाजपा नेताओं की पत्नियों और बेटों को टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस पार्टी पर एक परिवार का कब्जा होता है उसे परिवारवाद कहा जाता है. कांग्रेस परिवारवाद की भाषा को समझ नहीं पाई है. भारतीय जनता पार्टी में सामान्य कार्यकर्ता पार्टी का अध्यक्ष और प्रधानमंत्री भी बन सकता है. (Anurag Thakur Visit Hamirpur) (BJP candidate from Hamirpur Narinder Thakur)

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर के नामांकन समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

मुख्यमंत्री के चेहरे पर अनुराग ठाकुर का बयान: हिमाचल प्रदेश में भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व यह तय करता है कि मुख्यमंत्री कौन होगा. वह पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता हैं और यह वह तय नहीं करेंगे. वर्तमान में भाजपा की सरकार हिमाचल प्रदेश में है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 5 साल तक सरकार चला रही है, ऐसे भी नहीं पूछा जाना चाहिए. विधायकों के टिकट काटे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो जीतने की ताकत रखता है उन लोगों को टिकट दिए गए हैं और पार्टी ने सर्वे के आधार पर ही मेरिट पर टिकट आवंटन किया है. (Anurag Thakur on cm Face in Himachal)

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र ठाकुर के नामांकन समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

ये भी पढ़ें:1 Seat 2 Minute: हॉट सीट सराज पर मुकाबला होगा दिलचस्प, एक बार फिर दो ठाकुर एक दूसरे के खिलाफ ठोकेंगे ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details