हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BCCI के बिना ICC का नहीं कोई वजूद, फंसे हुए हजारों करोड़ रुपयों पर जवाब मांगे 'दादा' की टीम- अनुराग

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने दिया बयान. कहा- बीसीसीआई के बिना आईसीसी का नहीं कोई वजूद. आईसीसी में बीसीसीआई के हजारों करोड़ रुपये फंसे हुए हैं.

Anurag thakur

By

Published : Oct 27, 2019, 12:25 PM IST

Updated : Oct 27, 2019, 12:40 PM IST

हमीरपुर : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एवं बीसीसीआई के एक्स बॉस अनुराग सिंह ठाकुर ने बीसीसीआई और आईसीसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीसीसीआई की नई टीम का मार्गदर्शन के करने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीसीसीआई के बिना आईसीसी का कोई वजूद नहीं है और बीसीसीआई हर साल आईसीसी को 75 प्रतिशत ग्रांट भेजती है. पिछले तीन सालों से आईसीसी में कोई भी पैसा नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण है.

वीडियो रिपोर्ट

अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आईसीसी में बीसीसीआई के हजारों करोड़ रुपये रुके हुए हैं और नई टीम को आईसीसी के समक्ष इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खिलाड़ियों के लिए नौकरियां कम हुई है खिलाड़ियों को अधिक से अधिक नौकरियां मिले इसके लिए प्रयास होने चाहिए.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वर्तमान में वहां वित्त राज्य मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं, लेकिन जहां जहां उनकी जरूरत ने टीम को पड़ेगी वह उनका मार्गदर्शन करेंगे. उन्होंने खेलों का आधारभूत ढांचा विकसित करने की भी बात कही है.

Last Updated : Oct 27, 2019, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details