हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वित्त राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार जेपी नड्डा से मिले अनुराग, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - Himachal Pradesh, ETV Bharat

सांसद अनुराग ठाकुर ने जेपी नड्डा से मुलाकात कर प्रदेश के साथ-साथ कई राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की. इन नेताओं की मुलाकात प्रदेश की राजनीति काफी प्रभावशाली देखी जा रही है.

जेपी नड्डा से मिले अनुराग

By

Published : Jun 10, 2019, 5:22 PM IST

हमीरपुर: टीम मोदी का हिस्सा बनने के बाद केंद्रीय वित्त राज्य एवं कॉर्पोरेट अफेयर मिनिस्टर अनुराग सिंह ठाकुर ने पहली बार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रहे जेपी नड्डा से उनके दिल्ली स्थित निवास स्थान पर मुलाकात की.

जेपी नड्डा से मिले अनुराग ठाकुर
बता दें कि हिमाचल के यह दोनों बड़े दिग्गज नेता हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से ही ताल्लुक रखते हैं. अनुराग सिंह ठाकुर हमीरपुर जिला तो जगत प्रकाश नड्डा यानि जेपी नड्डा बिलासपुर के रहने वाले हैं. कई ऐसे बड़े प्रोजेक्ट हैं जो पिछली सरकार के दौरान हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को मिले हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात के दौरान इन प्रोजेक्ट्स को गति देने पर दोनों बड़े नेताओं में चर्चा हुई है.ये भी पढ़ें: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से बोले CM जयराम- आंतरिक सड़कों के रख-रखाव के लिए बजट में करें प्रावधानसांसद अनुराग ठाकुर ने नड्डा से मुलाकात कर प्रदेश के साथ-साथ कई राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की. इन नेताओं की मुलाकात प्रदेश की राजनीति काफी प्रभावशाली देखी जा रही है. बता दें कि जेपी नड्डा को मंत्रिमंडल में नहीं लिया गया, लेकिन उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है. इसकी एक वजह ये भी है कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों के दौरान बेहतरीन फीडबैक दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details