हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी दौर है भैया... अब तो जमीन पर भी ले लेंगे सेल्फी! - ईटीवी भारत

एससी मोर्चा सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर सम्मेलन के खत्म होते ही धाम खा रहे लोगों के बीच में पहुंच गए. नेता जी की ओर कोई सेल्फी लेने के लिए बढ़ता इससे पहले नेता जी ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया.

सेल्फी लेते अनुराग ठाकुर

By

Published : Apr 12, 2019, 8:23 PM IST

हमीरपुरः चुनावी दौर है भैया अब तो जमीन पर बैठ कर भी ले लेंगे सेल्फी. जी हां हिमाचल प्रदेश में चुनावी माहौल में नेता पूरी तरह से प्रचार के रंग में रंग गए हैं. प्रदेश की हॉट सीट मानी जा रही है हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा प्रचार में पूरी तरह से जुट गए हैं.

सेल्फी लेते अनुराग ठाकुर

जहां सत्ता में आने के बाद नेता के पास पहुंचना आम जनता के लिए मुश्किल माना जाता है, वहीं, चुनाव आते ही नेता की दरियादिली सामने झलकती है. चुनाव आते ही मतदाताओं को रिझाने के लिए नेता भरसक प्रयास करने में जुट जाते हैं.

हमीरपुर में आयोजित एससी मोर्चा सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर मंच पर संबोधन करने के बाद सम्मेलन के खत्म होते ही धाम खा रहे लोगों के बीच में पहुंच गए. नेता जी की ओर कोई सेल्फी लेने के लिए बढ़ता इससे पहले नेता जी ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया. पहले एड़ियों के बल बैठकर महिलाओं से बात की और फिर नन्हे-मुन्ने बच्चों की तरफ बढ़ गए. इसके बाद शुरू हुआ जमीन पर बैठकर धाम खाने के लिए तैयार बैठे लोगों के साथ सेल्फी का दौर.

सेल्फी लेते अनुराग ठाकुर

बता दें कि इससे पहले भी अनुराग ठाकुर स्थानीय भाषा में ही मंच से कई दफा बोलते नजर आए हैं. लगभग हर जनसभा में उनको स्थानीय भाषा में बोलते हुए सुना जा सकता है. वहीं, लोगों के बीच उनकी यह पकड़ उनकी ताकत मानी जाती है. इससे पहले भी एक बुजुर्ग महिला के साथ अनुराग ठाकुर का स्थानीय भाषा में बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था.

सेल्फी लेते अनुराग ठाकुर

जब अनुराग जमीन पर बैठ कर बच्चों के साथ सेल्फी लेने लगे तो हर कोई उनकी वीडियो बनाने और फोटो खींचने लग गया. हालांकि चुनावों के दौर में नेताओं का लोगों का बीच में जाना कोई नई बात नहीं है, लेकिन यह भी अक्सर देखा गया है कि अनुराग ठाकुर चुनावी माहौल न होने पर भी अक्सर इसी तरह से लोगों में घुल मिल जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details