हमीरपुर: 17वें लोकसभा चुनाव के लिए हिमाचल में 19 मई को सातवें और अंतिम चरण में मतदान होना है. जिसे लेकर चुनाव प्रचार तो थम गया, लेकिन देर शाम तक डोर-टू-डोर कैंपेन जारी रहा. मतदान से एक दिन पहले अनुराग ठाकुर सुजानपुर में घर-घर जाकर वोट मांगते नजर आए.
पढ़ें- लोकसभा चुनाव: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में 13,62,269 मतदाता करेंगे 11 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला
हमीरपुर जिला का सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र पिछले विधानसभा चुनाव में हिमाचल की राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ने वाला विधानसभा क्षेत्र साबित हुआ था. यहां से भाजपा के मुख्यमंत्री चेहरे प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल को हार का सामना करना पड़ा. हार से सबक लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल इस लोकसभा चुनाव में बेटे अनुराग ठाकुर की जीत को सुनिश्चित करने के लिए पिछले लगभग 40 दिनों से प्रचार में जुटे रहे और अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी.
जहां 2014 में प्रेम कुमार धूमल प्रदेश भर में प्रचार करने के लिए स्टार प्रचारक के तौर पर सामने आए थे, वहीं इस बार वे बेटे के लिए ही प्रचार करते नजर आए. दूसरी ओर चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद शनिवार को भाजपा प्रत्याशी व सांसद अनुराग ठाकुर भी सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में डोर टू डोर कैंपेन कर लोगों से वोट की अपील करते दिखे.