हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने समीरपुर स्थित अपने आवास पर जन समस्याएं सुनीं. सुबह से ही लोगों का बड़ा हुजूम उनके आवास पर पहुंचा. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका जल्द निपटारा करने का आश्वासन भी दिया.
साथ मिलकर विकास करेंगे
मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्होंने लोगों की समस्याएं सुलझाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों के मन में अपने क्षेत्र में विकास करवाने को लेकर काफी जोश है. इससे वह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर विकास करेंगे.
ये भी पढ़ें:निजी स्कूलों ने बच्चों से मांगी कोरोना रिपोर्ट
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बन रहा है आत्मनिर्भर भारत
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व के चलते चीन को घुटने टेकने पड़े हैं. उन्होंने कहा कि देश के पड़ोसी देशों के रिश्ते मैत्रीपूर्ण हो, लेकिन अतिक्रमण को कतई सहन नहीं किया जाएगा. भारत शांति चाहता है और शांति से मसले हल करना चाहते हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत इतना सशक्त है कि अपनी लड़ाई स्वयं लड़ सकता है जिससे चीन को पीछे हटना पड़ा है. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सशक्त और आत्मनिर्भर भारत बन रहा है.
ये भी पढ़ेंः-बिलासपुर में नियमों की अवहेलना पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सख्त