हमीरपुर:वीर चक्र विजेता कर्नल (रिटायर्ड) पंजाब सिंह की कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई थी. उनकी मृत्यु पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया के माध्यम से गहरा दुख प्रकट किया है. बता दें कि कर्नल पंजाब सिंह हमीरपुर जिले से संबंध रखते थे.
पंजाब सिंह के निधन से दुखी अनुराग ठाकुर
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कर्नल पंजाब सिंह जी को भावभीनी श्र्द्धांजलि. वीरभूमि हिमाचल, हमीरपुर के पराक्रमी पुत्र और 1971 युद्ध के दौरान ऑपरेशन कैक्टस लिली के नायक वीरचक्र विजेता कर्नल पंजाब सिंह जी के निधन से आहत हूं, ईश्वर शोकाकुल परिवार को सम्बल और वीर आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें'.