हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Joe Biden को राष्ट्रपति बनने पर अनुराग ठाकुर ने दी बधाई, लुहरी प्रोजेक्ट का भी किया जिक्र

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी से जो बाइडन को राष्ट्रपति बनने पर बधाई देते हुए कहा कि भारतीय मूल की महिला के अमेरिका में उपराष्ट्रपति बनने पर देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध अब पहले से और बेहतर होंगे.

केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर
केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Nov 8, 2020, 5:14 PM IST

सुजानपुर:केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर जिला के पहले दिन के दौरे के दौरान करोड़ों रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास किए. इस दौरान उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में टौणी देवी में नवनिर्मित सराय भवन का उद्घाटन किया.

इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी से जो बाइडन को राष्ट्रपति बनने पर बधाई देते हुए कहा कि भारतीय मूल की महिला के अमेरिका में उपराष्ट्रपति बनने पर देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध अब पहले से और बेहतर होंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दुनिया के ऐसे देश है जो कि लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, जिससे दोनों देशों की नजदीकियां बढ़ती गई है. इससे अब नई सरकार बनने पर भी भारत को लाभ मिलेगा और भारत अमेरिका की मित्रता गहरी होगा और साथ ही आतंकवाद व काले धन के खिलाफ मुहिम अब मिलकर चलाई जाएगी.

लुहरी प्रोजेक्ट से होगा हिमाचल को फायदा

इसके अलवा अनुराग ठाकुर ने कहा कि 1810 करोड़ का लुहरी प्रोजेक्ट और एसजेबीएन के करोड़ों रुपये के प्राजेक्ट से हिमाचल प्रदेश को बहुत फायदा होगा.

वीडियो रिपोर्ट.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश वासियों को दो बड़े पन बिजली प्रोजेक्ट लूहरी और धौलासिद्व एसजेबीएन दीवाली के मौके पर उपहार स्वरूप स्वीकृत किए है, जो कि हिमाचल के लिए गौरव की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details