सुजानपुर:केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर जिला के पहले दिन के दौरे के दौरान करोड़ों रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास किए. इस दौरान उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में टौणी देवी में नवनिर्मित सराय भवन का उद्घाटन किया.
इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी से जो बाइडन को राष्ट्रपति बनने पर बधाई देते हुए कहा कि भारतीय मूल की महिला के अमेरिका में उपराष्ट्रपति बनने पर देश के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध अब पहले से और बेहतर होंगे.
उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका दुनिया के ऐसे देश है जो कि लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं, जिससे दोनों देशों की नजदीकियां बढ़ती गई है. इससे अब नई सरकार बनने पर भी भारत को लाभ मिलेगा और भारत अमेरिका की मित्रता गहरी होगा और साथ ही आतंकवाद व काले धन के खिलाफ मुहिम अब मिलकर चलाई जाएगी.