शिमला: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब कल्याण रोजगार अभियान से करोड़ों प्रवासियों को आय के अवसर मिलने व उनका आर्थिक सशक्तिकरण होने की बात कही है. साथ ही इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट किया है.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना वायरस ने जब से देश में दस्तक दी है, तब से ही कोरोना संकट काल में देशभर में हर राज्य से बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूरों ने घर वापसी की है. ऐसे में मजदूरों के पास रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. इस हालात के बीच मोदी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को उनके गांव और जिले में ही रोजगार देने लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान शुरू करने का फैसला लिया.
छह राज्यों के 116 जिलों में शुरू हुआगरीब कल्याण रोजगार अभियान
इस अभियान को देश के छह राज्यों के 116 जिलों में शुरू किया गया है. 50 हजार करोड़ रुपये की राशि से गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कामगारों को उनकी रुचि और कौशल के तहत रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा.
इस राशि से गांवों में रोजगार के लिए, विकास के कामों के लिए करीब 25 कार्यक्षेत्रों की पहचान की गई है. जिसका लंबे समय में स्थानीय इन्फ्रास्ट्रक्चर व जनता को लाभ मिलेगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि 'मैं इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से करोड़ों लोगों को लाभान्वित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के लिए उनका आभार प्रकट करता हूं'.
कोरोना काल में लोगों को मिली राहत राशि की जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी गरीब कल्याण पैकेज पर जानकारी देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस आपदा की स्थिति में देशवासियों को राहत पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण पैकेज दिया था. अब तक इस पैकेज से 43 करोड़ से अधिक लोगों को 70,000 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता पहुंचाई जा चुकी है.