हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर ने की शिरकत, कही ये बात - सुजानपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम

हमीरपुर की रेल लाइन योजना पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर जिले के लिए बराबर बजट मुहैया करा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में सरकार हमीरपुर रेल प्रोजेक्ट के लिए बजट मुहैया कराएगी.

anurag thakur attends beti bachao, beti padhao program in sujanpur
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में की शिरकत

By

Published : Feb 29, 2020, 1:54 PM IST

सुजानपुर:अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बारी पंचायत में आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर बड़ा बयान दिया है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवा का विस्तार आवश्यक है. गग्गल एयरपोर्ट को इंटरटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए प्रयास होने चाहिए. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में आय को बढ़ाना बड़ी चुनौती बना हुआ है. इसके लिए सरकार को प्रयास करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि केन्द्र ने हिमाचल सरकार को विशेष राज्य का दर्जा वापस कर पूरा सहयोग किया है.

हमीरपुर की रेल लाइन योजना पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर जिले के लिए बराबर बजट मुहैया करा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में सरकार हमीरपुर रेल प्रोजेक्ट के लिए बजट मुहैया कराएगी.

वीडियो

कार्यक्रम में बीजेपी जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा, जिला परिषद चेयरमैन राकेश ठाकुर, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा, बीजेपी मीडिया प्रभारी अंकुश शर्मा, मंडलाध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

sujanpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details