सुजानपुर:अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बारी पंचायत में आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर बड़ा बयान दिया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवा का विस्तार आवश्यक है. गग्गल एयरपोर्ट को इंटरटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए प्रयास होने चाहिए. अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में आय को बढ़ाना बड़ी चुनौती बना हुआ है. इसके लिए सरकार को प्रयास करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि केन्द्र ने हिमाचल सरकार को विशेष राज्य का दर्जा वापस कर पूरा सहयोग किया है.