हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'कांग्रेस और आप चोर-चोर मौसेरे भाई, दोनों ने मिलकर खाई मलाई, एजेंसियों पर हमला करना TMC की आदत'

Anurag Thakur Attack On Opposition Parties: हमीरपुर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चोर-चोर मौसेरे भाई है. दोनों ने मिलकर मलाई खाई है. वहीं, बंगाल में हुए ईडी टीम पर हुए हमले को लेकर उन्होंने टीएमसी पर निशाना साधा. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
अनुराग ठाकुर का विपक्षी नेताओं पर हमला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 7:12 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 9:30 PM IST

अनुराग ठाकुर का विपक्षी नेताओं पर हमला

हमीरपुर:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल दौरे पर हमीरपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. अनुराग ने दो टूक शब्दों में न केवल आम आदमी पार्टी बल्कि कांग्रेस पार्टी को भी खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कुछ राजनीतिक दल जिसमें आम आदमी पार्टी है, जिसके कई मंत्रियों सहित उप मुख्यमंत्री भी जेल में हैं. सीएम स्वयं ईडी के समक्ष पेश नहीं हो रहे हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल में ईडी पर हुए हमले को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा.

अनुराग ठाकुर ने कहा राजनीति में आने से पहले अरविंद केजरीवाल बड़ी-बड़ी बातें करते थे, लेकिन आज कांग्रेस के नेताओं को गले लगा रहे हैं. कांग्रेस के सांसद के पास करोड़ों रुपये मिलते है तो केजरीवाल के मुंह में बर्फ जम जाती है. चोरी और भ्रष्टाचार करने के बाद जो ईमानदारी की सर्टिफिकेट बांटते थे, वह आज जेल में बंद है. ऐसे में केजरीवाल बताए कि डाकू कौन है? केजरीवाल को ईडी के समन जाते है तो कांग्रेस के नेताओं के मुंह में दही और बर्फ जम जाती है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी चोर-चोर मौसेरे भाई हैं. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने मिलकर मलाई खाई है.

वहीं, पश्चिमी बंगाल में ईडी पर हुए हमले की अनुराग ठाकुर ने निंदा की. उन्होंने कहा कि कभी संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह करना तो कभी स्वतंत्र जांच एजेंसियों पर हमला करना यह तृणमूल कांग्रेस की आदत बन गई है. भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री धरने पर बैठ जाए तो यह अराजकता नहीं तो और क्या है? इससे बड़ा कुशासन का उदाहरण क्या होगा ? इनके नेताओं ने गरीब जनता के पैसे को तृष्णमूल के लोग कटमणि और भ्रष्टाचार के माध्यम से खा गए हैं. अगर उसके खिलाफ जांच होती है तो तृणमूल कांग्रेस पार्टी को सहयोग करना चाहिए था?

उन्होंने कहा हक दिलाने की बजाए तृणमूल पार्टी ईडी पर हमले करवा रही है. हमला करने वाले व्यक्ति को संरक्षण देने वाला सबसे बड़े नेता की गाड़ी में पाया गया है. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के विकसित भारत संकल्प यात्रा पर सरकारी पैसे के दुरुपयोग के आरोप पर पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कांग्रेस 70 सालों में जो गरीबों के लिए नहीं कर पाई है, वह मोदी सरकार ने दस सालों में ही करके दिखाया है. मोदी सरकार चाहती है कि हर वंचित वर्ग को पूरा हक मिले. इसलिए देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाई है, लेकिन कुछ राज्यों की सरकारों ने भेदभाव किया है. उन्होंने कहा खड़गे के बयानों से साबित होता है कि लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. खड़गे को पीड़ा किस चीज की हो रही है. कांग्रेस को खुश होना चाहिए कि 70 सालों में जो नहीं हुआ. वह दस सालों में संभव हो सका है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर में संसदीय क्षेत्र कार्यसमिति बैठक में शिरकत की. बैठक में विशेष तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मंत्री विक्रम सिंह संसदीय क्षेत्र के प्रभारी, जिला अध्यक्ष व महामंत्री ने सहित कई पार्टी नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के लिए टिप्स दिए और ठोस रणनीति तय की गई.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा लोकसभा चुनावों में पहले से ज्यादा बढ़त बनाने के लिए कार्यकर्ता तैयार हैं. इसी के मद्देनजर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 सीटों का आंकड़ा पार करने के लिए निरंतर बैठकों का दौर किया जा रहा है. वहीं, हिमाचल में चारों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की जा सके. इसके लिए बैठकों के माध्यम से ठोस रणनीति तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ें:'सौभाग्यशाली हूं मुझे राम मंदिर आने का निमंत्रण मिला, 22 जनवरी को मैं इतिहास का गवाह बनूंगा'

Last Updated : Jan 8, 2024, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details