हमीरपुर: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर कैबिनेट में प्रमोशन के बाद पहली बार ऐतिहासिक गांधी चौक पर जनसमूह को संबोधित करते हुए भावुक नजर आए. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कहीं मेरे कदम डगमगा जाएं या आपको मेरी जरूरत पड़े तो मुझे जरूर बताना. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपके आशीर्वाद से ही केंद्र में अच्छा काम कर सका. आपने मुझे बल दिया तो मैंने काम किया. आप सबने मुझे 4 बार का सांसद बनाया और मुझे मेरी नई पहचान दी.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा जन आशीर्वाद यात्रा ने एक जन आंदोलन का रूप लिया है. आज बुजुर्गों ने भी यात्रा का इंतजार किया. उन्होंने आर्शीवाद दिया और गले भी लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र से ये बड़ी जिम्मेदारी और मान सम्मान पूरे हिमाचल को मिला है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर क्षेत्र का सांसद होना मेरा सौभग्य है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल की मेहनत है कि पूरे प्रदेश में 40 साल पूर्व के कार्यकर्ता भी हमें मिले रहे हैं और आशीर्वाद दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं एक चीज आपसे मांगने आया हूं, कहीं पर मेरे कदम डगमगा जाएं तो मुझे बता देना. प्रदेश की सेवा में मेरी ओर से कोई कमी नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल को देवभूमि के साथ साथ खेल भूमि भी बनाएंगे.