हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी कोर्स में अनुराधा ने हासिल किया गोल्ड मेडल, महिलाओं के लिए बनी प्रेरणा

हमीरपुर जिला के गारली गांव से संबंध रखने वाली अनुराधा ने आई.टी क्षेत्र में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी कोर्स में गोल्ड मेडल हासिल किया है. अनुराधा की माता ज्ञानो देवी और पिता चौकस राम खंड बिझड़ी में केंद्रीय मुख्य शिक्षक के रूप में तैनात हैं. पिता चौकस राम स्वयं राज्य शिक्षक पुरस्कार 2017 से सम्मान प्राप्त कर चुके हैं.

Anuradha Bharti
अनुराधा भारती

By

Published : Feb 5, 2021, 6:40 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 6:47 PM IST

हमीरपुरःअहमदाबाद के राय विश्वविद्यालय में हिमाचल की बेटी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. आई.टी क्षेत्र में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी कोर्स में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली अनुराधा भारती हमीरपुर जिला के गारली गांव से संबंध रखती हैं.

विवाह के बाद भी जारी रखी पढ़ाई

अनुराधा ने शादी के बाद भी अपनी शिक्षा जारी रखते हुए यह मुकाम हासिल किया है. अनुराधा अपनी डेढ़ साल की बेटी का ख्याल रखते हुए भी मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी कोर्स में गोल्ड मेडल जीतकर सबके लिए प्रेरणा बनकर उभरी हैं.

पिता को मिला है राज्य शिक्षक पुरस्कार

हमीरपुर के गारली गांव से संबंध रखने वाली अनुराधा भारती एक साधारण परिवार से आती हैं. अनुराधा की माता ज्ञानो देवी और पिता चौकस राम खंड बिझड़ी में केंद्रीय मुख्य शिक्षक के रूप में तैनात हैं. पिता चौकस राम स्वयं राज्य शिक्षक पुरस्कार 2017 से सम्मान प्राप्त कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें-NCC एयर स्क्वाड्रन जुबैदा पहुंची घर, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

Last Updated : Feb 5, 2021, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details