हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में कोरोना का एक और मामला आया सामने, महिला को शिमला किया गया रेफर - City Hospital Jalandhar

सेकेंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल आरसीएच भोटा में उपचाराधीन व 21 मई को सामने आए ग्राम पंचायत डुग्घा के 75 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की 72 वर्षीय पत्नी भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है.

case of Corona positive
हमीरपुर में कोरोना का एक और मामला आया सामने.

By

Published : May 23, 2020, 1:16 PM IST

Updated : May 23, 2020, 3:20 PM IST

हमीरपुर: जिला में शनिवार को कोविड-19 संक्रमित एक नया मामला सामने आया है. सेकेंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल आरसीएच भोटा में उपचाराधीन व 21 मई को सामने आए ग्राम पंचायत डुग्घा के 75 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की 72 वर्षीय पत्नी भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है.

इस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब जिला में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 61 हो गया है, जबकि एक्टिव के 56 हो गए हैं. 4 लोगों का सफल उपचार हो चुका है और एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि पिछले कल इस महिला को कोविड-19 संभावित के तौर पर डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर लाया गया था. यह महिला यकृत (लीवर) से संबंधित गंभीर बिमारी से भी जूझ रही है और मई माह की शुरूआत में अपने पति के साथ लगभग दो सप्ताह तक उपचार के लिए सिटी अस्पताल जालंधर भी गई थी. वहां से लौटने के बाद इसके पति का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें उसके कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.

शुक्रवार को महिला को कोविड-19 संभावित के तौर पर डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर में आइसोलेट किया गया था और उसका नमूना भी जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी थी. बाद में महिला को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला के लिए रेफर कर दिया गया था. वहां पर भी महिला का सैंपल जांच के लिए लिया गया था और शनिवार को प्राप्त सूचना के अनुसार महिला कोविड-19 संक्रमित पाई गई है.

Last Updated : May 23, 2020, 3:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details