हमीरपुर:कांग्रेस और भाजपा की हरी और मैरून टोपी के बीच में सुजानपुर सीट में एक और टोपी सियासत में देखने को मिल रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दावों के विपरीत भाजपा नेताओं ने कमल के फूल वाली टोपी लॉन्च कर दी है. सीएम जयराम यह दावा करते रहे हैं कि उन्होंने टोपी की सियासत को खत्म कर दिया है लेकिन प्रदेश के चुनावों में यह प्रचलन खूब देखने को मिल रहा है. किन्नौरी हरे रंग की टोपी को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बेहद पसंद करते थे तो वही पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल अक्सर मैरून टोपी पहने हुए नजर आते हैं. (Hamirpur assembly seat) (Himachal Pradesh Election 2022)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दावों के विपरीत भाजपा नेताओं ने कमल के फूल वाली टोपी लॉन्च कर दी है. भाजपा की बड़ी बैठकों में पहाड़ी कमल लगी टोपी अक्सर देखने को मिलती है. वहीं, अब 2022 के चुनावी संग्राम में हॉट सीट सुजानपुर में एक पूर्व सैनिक की एंट्री से सेना की टोपी भी सियासत में नजर आ रही है. यहां पर भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चुनाव न लड़ने की स्थिति में सेवानिवृत्त कैप्टन रंजीत को मैदान में उतारा है. चुनाव प्रचार के शुरुआती दिनों में तो रणजीत सिंह मैरून रंग की टोपी पहनकर ही प्रचार में जुटे थे लेकिन एकाएक अब उनकी टोपी बदल गई है.