हमीरपुर: जिला हमीरपुर में होम क्वारंटाइन में रखे गए लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत स्तर पर अनाउंसमेंट सिस्टम स्थापित किए जा रहे हैं. जिला में अनाउंसमेंट के जरिए सुबह और शाम को क्वारंटाइन संबंधी विभिन्न निर्देशों एवं सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि घर में क्वारंटाइन व्यक्तियों की निगरानी के लिए तीन स्तर पर व्यवस्था की गई है. पंचायतों में निगरानी दलों के अतिरिक्त स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग भी इसमें अपने स्तर पर ब्यौरा रख रहे हैं. सभी उपमंडल अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे सप्ताह में दो बार लगभग दस-दस पंचायतों में जाकर होम क्वारंटाइन के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करें. इसमें खंड विकास अधिकारी व अन्य विभागों के कर्मी उन्हें सहयोग करेंगे.