हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुरः चकमोह की अन्नया शर्मा ने एथलेटिक मीट में झटका गोल्ड - Annaya Sharma won gold

हमीरपुर के सिंथेटिक ट्रैक में जिलास्तरीय एथलेटिक मीट में चकमोह की रहने वाली आठवीं की छात्रा अन्नया शर्मा ने अंडर -14 वर्ग में भाग लिया. इसमें अन्नया शर्मा ने गोल्ड मेडल जीत कर अपने स्कूल, माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया.

Annaya Sharma won gold in athletic meet in hamirpur
चकमोह की अन्नया शर्मा ने एथलेटिक मीट में झटका गोल्ड

By

Published : Feb 4, 2021, 8:41 PM IST

बड़सरःबुधवार कोराजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के सिंथेटिक ट्रैक में जिलास्तरीय एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में चकमोह की रहने वाली आठवीं की छात्रा अन्नया शर्मा ने अंडर -14 वर्ग में भाग लिया. इसमें अन्नया शर्मा ने गोल्ड मेडल जीत कर अपने स्कूल, माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया.

पिता ने किया प्रोत्साहित

अन्नया के पिता प्रवीण कुमार ने कहा कि अंडर-14 वर्ग की जिलास्तरीय एथलेटिक मीट के लिए प्रोत्साहित किया और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहा. अन्नया ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. अन्नया की इस उपलब्धि के लिए उसके पिता, स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों ने शुभकामनाएं दी.

शॉट पुट में हासिल किया गोल्ड मेडल

जिलास्तरीय एथलेटिक मीट में लड़कियों की अंडर-14 वर्ग में अन्नया शर्मा ने शॉट पुट में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. इस उपलब्धि के लिए अन्नया शर्मा को स्कूल प्रशासन और क्षेत्रवासियों ने बधाई दी.

पिता को जीत का श्रेय

अन्नया शर्मा ने इस जीत का श्रेय अपने पिता प्रवीण कुमार को दिया. उन्होंने कहा कि पिता की वजह से मैंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था. उन्होंने कहा कि पिता की वजह से जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें-कुल्लू और लाहौल-स्पीति मौसम ने ली करवट, 5 फरवरी तक अटल टनल सैलानियों के लिए बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details