बड़सरःबुधवार कोराजकीय महाविद्यालय हमीरपुर के सिंथेटिक ट्रैक में जिलास्तरीय एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में चकमोह की रहने वाली आठवीं की छात्रा अन्नया शर्मा ने अंडर -14 वर्ग में भाग लिया. इसमें अन्नया शर्मा ने गोल्ड मेडल जीत कर अपने स्कूल, माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया.
पिता ने किया प्रोत्साहित
अन्नया के पिता प्रवीण कुमार ने कहा कि अंडर-14 वर्ग की जिलास्तरीय एथलेटिक मीट के लिए प्रोत्साहित किया और प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहा. अन्नया ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. अन्नया की इस उपलब्धि के लिए उसके पिता, स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों ने शुभकामनाएं दी.
शॉट पुट में हासिल किया गोल्ड मेडल