हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DSP बने भोरंज के अनिल ठाकुर, SHO रहते कई बड़े मामलों का किया था खुलासा - राजकीय माध्यमिक पाठशाला धिरवीं,

रौंही गांव से अनिल ठाकुर के डीएसपी बनने से पूरे भोरंज क्षेत्र में खुशी की लहर है. अनिल ठाकुर रौंही गांव डाकघर धिरवीं तहसील भोरंज जिला हमीरपुर से ताल्लुक रखते हैं.

Anil Thakur
अनिल ठाकुर

By

Published : Jun 4, 2020, 5:53 PM IST

हमीरपुर: भोरंज उपमंडल के एक युवा का डीएसपी पद पर प्रमोशन हुआ है. रौंही गांव से अनिल ठाकुर के डीएसपी बनने से पूरे भोरंज इलाके में खुशी की लहर है. अनिल ठाकुर रौंही गांव डाकघर धिरवीं तहसील भोरंज जिला हमीरपुर से ताल्लुक रखते हैं.

अनिल ठाकुर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पांचवीं व आठवीं तक राजकीय प्राथमिक स्कूल व राजकीय माध्यमिक पाठशाला धिरवीं, बाहरवीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज से, ग्रेजुएशन (बीएससी) डिग्री कॉलेज हमीरपुर से, बीएड एसवीएन तरक्बाड़ी व एमएससी की शिक्षा विश्वविद्यालय आगरा से पूरी की है.

इसके बाद उन्होंने पुलिस भर्ती की तैयारी की. वर्ष 2008 में पुलिस भर्ती से सबइंस्पेक्टर भर्ती हुए थे. उनकी कुल्लू औट में एसएचओ के पद पर पहली तैनाती हुई थी. इसके बाद वे पुलिस थाना औट, कुल्लू, मनाली में एसएचओ के पद पर रहे.

जब वे कुल्लू व मनाली में एसएचओ थे तो भगवान रघुनाथ मूर्ति, जापानी रेप कांड व हत्या इत्यादि मामलों का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई थी. अनिल ठाकुर ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि वे नशे जैसी बुरी संगति को छोड़ कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें ताकि अपनी मंजिल तक पंहुच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details