हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Election 2022) को लेकर सभी पार्टियां जनता के बीच जाकर वोट मांग रही है. बीजेपी के स्टार प्रचारकताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah Himachal tour) हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन बुधवार को हमीरपुर जिले के नादौन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस (amit shah attacks on sonia) पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि 10 साल तक सोनिया मनमोहन की सरकार थी, पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया सारे भारत में घुस जाते थे.
पढ़ें- हमीरपुर में सुक्खू बोले- आप मुझे विधायक की ताकत दीजिए, विधायकों के समर्थन से उच्च कुर्सी पर जाऊंगा
अमित शाह का कांग्रेस पर बड़ा हमला: अमित शाह ने कहा कि पाकिस्तान से आतंकवादी देश में घुसकर जवानों के सिर काटकर ले जाते थे. उनको अपमानित करते थे, लेकिन कांग्रेस सरकार में बैठे लोगों की हिम्मत नहीं थी कि उफ तक कर दें. 2014 में परिवर्तन हुआ मोदी जी आए. पाकिस्तान ने एक बार फिर से हिमाकत की उरी और पुलवामा में हमला किया गया, लेकिन पाकिस्तान भूल गया कि अब कांग्रेस की सरकार नहीं है. 10 ही दिन में नरेंद्र मोदी ने सेना को पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने का आदेश दिया, आतंकियों के पुर्जे-पुर्जे उड़ा दिए.