हमीरपुर:मेडिकल कालेज हमीरपुर के बाहर सड़क पर उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल की एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. एंबुलेंस में आग लगते ही चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद किसी ने फायर ब्रिगेड का सूचित किया. हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती लोगों ने फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से आग पर काबू पा लिया था.
फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से आग पर काबू
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एंबुलेंस जैसे ही स्टार्ट हुई, सड़क तक पहुंचते ही इसमें आग लग गई. एंबुलेंस के अगले भाग से आग की लपटें उठना शुरू हो गई. आग लगने के बाद यहां हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी कपिल शामा ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ब्लड कैंप में रक्तदान के लिए जा रहे थे. तब उन्होंने देखा कि मेडिकल कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर शॉर्ट सर्किट की वजह से एक एंबुलेंस में आग लग गई. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस से मरीज को बाहर निकाला और एंबुलेंस में मौजूद फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से आग को बुझाया.