हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज के बाहर एंबुलेंस में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान - MS RK Agnihotri of Medical College Hamirpur

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के बाहर एक एंबुलेंस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. मौके पर मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आग को फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से बुझाया. इन लोगों ने ही एंबुलेंस में मौजूग मरीज को बाहर निकला. वहीं एंबुलेंस चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.

Photo
फोटो

By

Published : May 24, 2021, 3:36 PM IST

हमीरपुर:मेडिकल कालेज हमीरपुर के बाहर सड़क पर उस समय हड़कंप मच गया जब अस्पताल की एंबुलेंस में अचानक आग लग गई. एंबुलेंस में आग लगते ही चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई. इसके बाद किसी ने फायर ब्रिगेड का सूचित किया. हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती लोगों ने फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से आग पर काबू पा लिया था.

फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से आग पर काबू

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो एंबुलेंस जैसे ही स्टार्ट हुई, सड़क तक पहुंचते ही इसमें आग लग गई. एंबुलेंस के अगले भाग से आग की लपटें उठना शुरू हो गई. आग लगने के बाद यहां हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी कपिल शामा ने बताया कि वह भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित ब्लड कैंप में रक्तदान के लिए जा रहे थे. तब उन्होंने देखा कि मेडिकल कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर शॉर्ट सर्किट की वजह से एक एंबुलेंस में आग लग गई. भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एंबुलेंस से मरीज को बाहर निकाला और एंबुलेंस में मौजूद फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से आग को बुझाया.

वीडियो.

एंबुलेंस में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10:45 बजे एक एंबुलेंस इमरजेंसी गेट के पास खड़ी थी. चालक ने अभी इसे स्टार्ट कर महज दस मीटर ही दूर पहुंचा था कि इसमें आग लग गई. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस आरके अग्निहोत्री का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से एंबुलेंस से धुंआ उठा था. फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था. गाड़ी की सही ढंग से मरम्मत करवा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:सेवा ही संगठन के तहत DC को सौंपी स्वास्थ्य उपकरणों की खेप, सतपाल सत्ती ने कहा- मरीजों को मिलेगा लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details