हमीरपुर: हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अनुसूचित जाति वर्ग के लोग अब बाबा भीम साहब अंबेडकर के पंचतीर्थ की यात्रा (Ambedkar Panch Tirth Darshan Scheme) करेंगे. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र में हर साल अनुसूचित जाति के 200 लोगों को इन पंचतीर्थ की यात्रा करवाने की नई योजना की घोषणा की है. सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के पटलांदर में आयोजित सुजानपुर भाजपा मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को यह बड़ी घोषणा की. इस सम्मेलन में राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा भीम साहब अंबेडकर को मान सम्मान देते हुए पंचतीर्थ का निर्माण करवाया है. अनुसूचित जाति मोर्चा के इस सम्मेलन में जब इन पंचतीर्थ के चर्चा मंच से संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की तो अधिकतर लोगों को इन पंच तीर्थ के बारे में जानकारी नहीं थी.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर. यह देखकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंच से ही बाबा भीम साहब अंबेडकर के जीवन से जुड़े बनाए गए पांच पंच तीर्थ के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में जो युवा बच्चे अथवा महिलाएं अच्छा कर रहे हैं, उनको इन पंच तीर्थ का भ्रमण करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पंचतीर्थ का निर्माण किया है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से ही इस योजना को शुरू किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इससे पहले सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा योजना और सांसद भारत दर्शन योजना भी लागू की जा चुकी है और बाद में प्रदेश भर में इसका लाभ लोगों को दिया गया था. बता दें कि इस सम्मेलन के दौरान राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने भी लोगों को मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित किया और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के प्रयासों को भी सराहा की. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में ही अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को उन्नति करने का मौका मिला है. जबकि कांग्रेस सरकार में इस वर्ग का दमन ही किया गया है.
ये भी पढ़ें:पीएम की रैली के बाद जारी होगी बीजेपी की पहली लिस्ट: सीएम जयराम