हमीरपुरः जिला हमीरपुर के तहत हिमाचल प्रदेश भाषा एवं संस्कृति अकादमी के माध्यम से जिला हमीरपुर में चलाए जा रहे कंप्यूटर सेंटर में मनमानी फीस वसूलने का मामला सामने आया है. केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों ने इसकी शिकायत जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के जिला अधिकारी से की है.
कंप्यूटर सेंटर पर लगे मनचाही फीस लेने के आरोप, मीनी सचिवालय हमीरपुर पहुंचा मामला - desired fees at the computer center hamirpur
भाषा एवं संस्कृति अकादमी के माध्यम से जिला हमीरपुर में चल रहे कंप्यूटर सेंटर में मनमानी फीस वसूलने का मामला सामने आया है. छात्रों ने इसकी शिकायत जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के जिला अधिकारी से की है.
desired fees at the computer center hamirpur
वहीं, विभाग का तर्क है कि शिकायत मिलने के बाद इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और इस मामले में जल्द कार्रवाई हो सकती है. जिला अधिकारी निक्कू राम ने कहा कि यह कंप्यूटर सेंटर अकादमी के माध्यम से चल रहे हैं.
अकादमी के सचिव ही इन केंद्रों के नोडल अधिकारी होते हैं. जिला भाषा अधिकारी केवल कंप्यूटर सेंटरों के जिला प्रभारी हैं. शिकायत मिलने के बाद लिखित में इसकी सूचना सचिव को भेज दी गई है और नियमानुसार मामले में कार्रवाई की जाएगी.