हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंप्यूटर सेंटर पर लगे मनचाही फीस लेने के आरोप, मीनी सचिवालय हमीरपुर पहुंचा मामला - desired fees at the computer center hamirpur

भाषा एवं संस्कृति अकादमी के माध्यम से जिला हमीरपुर में चल रहे कंप्यूटर सेंटर में मनमानी फीस वसूलने का मामला सामने आया है. छात्रों ने इसकी शिकायत जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के जिला अधिकारी से की है.

desired fees at the computer center hamirpur

By

Published : Sep 28, 2019, 1:06 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर के तहत हिमाचल प्रदेश भाषा एवं संस्कृति अकादमी के माध्यम से जिला हमीरपुर में चलाए जा रहे कंप्यूटर सेंटर में मनमानी फीस वसूलने का मामला सामने आया है. केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे छात्रों ने इसकी शिकायत जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग के जिला अधिकारी से की है.

वहीं, विभाग का तर्क है कि शिकायत मिलने के बाद इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और इस मामले में जल्द कार्रवाई हो सकती है. जिला अधिकारी निक्कू राम ने कहा कि यह कंप्यूटर सेंटर अकादमी के माध्यम से चल रहे हैं.

अकादमी के सचिव ही इन केंद्रों के नोडल अधिकारी होते हैं. जिला भाषा अधिकारी केवल कंप्यूटर सेंटरों के जिला प्रभारी हैं. शिकायत मिलने के बाद लिखित में इसकी सूचना सचिव को भेज दी गई है और नियमानुसार मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details