हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नवविवाहिता की मौत के मामले ने पकड़ा तूल, पुलिस पर जांच में कोताही बरतने के आरोप - हिमाचल न्यूज

हमीरपुर के बजूरी रडा गांव में एक विवाहिता महिला कि संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. महिला के मायके पक्ष का कहना है कि शिकायत के बावजूद थाना पुलिस जांच में कोताही बरत रही है.

पुलिस थाने पहुंचे मृतका के परिजन

By

Published : May 6, 2019, 2:28 PM IST

हमीरपुर: थाना हमीरपुर के तहत बजूरी रडा गांव में एक विवाहिता महिला कि संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को गांव के लोगों ने सदर थाना हमीरपुर का घेराव किया. महिला के मायके पक्ष का कहना है कि शिकायत के बावजूद थाना पुलिस जांच में कोताही बरत रही है.

पुलिस थाने पहुंचे मृतका के परिजन

बता दें कि शुक्रवार रात को एक नवविवाहिता महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. विवाहिता की शादी चार महीने पहले ही हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में भेजी. मायके पक्ष की आशंका के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में फॉरेंसिक एक्सपर्ट न होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.

पुलिस थाने पहुंचे मृतका के परिजन

महिला के मायके पक्ष का कहना है कि शिकायत के बावजूद पुलिस जांच में कोताही बरत रही हैमायके पक्ष ने मामले में ससुराल पक्ष पर महिला को प्रताड़ित करने के आरोप भी लगाए हैं.मृतका महिला चाचा ने आरोप लगाया है कि युवती के ससुराल पक्ष ने उनको गुमराह किया और कहा कि उनकी बेटी को हाट अटैक आया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ करने पर पता चला कि युवती ने फंदा लगाया है. युवती का मायका चम्बोह में बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details