हमीरपुर: उपमण्डल बड़सर के अंतर्गत पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में शराब और चरस बरामद की है. पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को मैहरे के पास गश्त के दौरान एक युवक की गतिविधियों पर शक हुआ.
जब उससे पूछताछ की गई तो उससे 14 ग्राम चरस बरामद की गई है. दूसरे मामले में पुलिस एक व्यकित के पास से 18 बोतलें शराब की बरामद की हैं. बता दें कि पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे नशे के सौदागरों के मामलों को एक तरफ जहां पुलिस की कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है, वहीं अभिभावक वर्ग की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.