हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 3.0: सुजानपुर में कृषि विभाग ने कसी कमर, किसानों को मुहैया करवा रहा बीज

सुजानपुर में गेहूं की फसल की कटाई लगभग पूरी हो चुकी है. कोरोना कर्फ्यू के चलते अब किसानों को अगली फसल के लिए बीज खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, जिसको देखते हुए कृषि विभाग ने कमर कस ली है.

By

Published : May 6, 2020, 3:42 PM IST

agriculture department
बीज की खरीददारी करते हुए किसान

सुजानपुर/हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर में कृषि विभाग ने किसानों को नई फसल के लिए बीज मुहैया करवाना शुरू कर दिया है. कृषि विभाग द्वारा किसानों को मक्की, चरी और बाजरे की बीजाई के लिए सब्सिडी पर बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. लॉकडाउन के बावजूद किसानों को समय पर बीज मिल रहे हैं, जिससे क्षेत्र के किसानों ने विभाग का आभार जताया है.

कृषि विभाग के पास खरीफ के सीजन में 1800 क्विंटल मक्की का बीज, तीन हजार किवंटल चरी, 1100 किवंटल बाजरा और 12 किवंटल धान का बीज सप्लाई के लिए पहुंचा है. वहीं, चबूतरा के किसान सतीश पाल ने कहा कि करीब डेढ़ महीने बाद लॉकडाउन में छूट मिली है और किसानों को समय पर बीज मिलने से सहूलियत मिल रही है.

वीडियो

चौरी गांव के किसान पवन कुमार ने बताया कि विक्रय केंद्र में बीज लेने आए हुए हैं और समय पर बीज मिलने से बीजाई हो सकेगी. उन्होंने कहा कि ऐसी आपदा के समय में भी प्रशासन द्वारा बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जिसके लिए वो प्रशासन के आभारी हैं.

किसान जतिन कुमार ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा समय पर किसानों को बीज दिया जा रहा है. किसानों को सब्सिडी के माध्यम से बीज मिलने पर पैसे भी कम खर्च हो रहे हैं, जिससे क्षेत्र के किसान लाभान्वित हो रहे हैं. इसके लिए क्षेत्र के किसान विभाग का धन्यवाद करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details