सुजानपुर/हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर में कृषि विभाग ने किसानों को नई फसल के लिए बीज मुहैया करवाना शुरू कर दिया है. कृषि विभाग द्वारा किसानों को मक्की, चरी और बाजरे की बीजाई के लिए सब्सिडी पर बीज उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. लॉकडाउन के बावजूद किसानों को समय पर बीज मिल रहे हैं, जिससे क्षेत्र के किसानों ने विभाग का आभार जताया है.
कृषि विभाग के पास खरीफ के सीजन में 1800 क्विंटल मक्की का बीज, तीन हजार किवंटल चरी, 1100 किवंटल बाजरा और 12 किवंटल धान का बीज सप्लाई के लिए पहुंचा है. वहीं, चबूतरा के किसान सतीश पाल ने कहा कि करीब डेढ़ महीने बाद लॉकडाउन में छूट मिली है और किसानों को समय पर बीज मिलने से सहूलियत मिल रही है.