हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को पंख लगाने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू दुबई जाएंगे. जहां सीएम दुबई में विभिन्न पर्यटन योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. इस बारे में वानिकी कॉलेज हमीरपुर में आयोजित कृषि उत्सव में पहुंचे पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने दी.
आरएस बाली ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को पंख लगाने के लिए दुबई में पर्यटन की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को हासिल करेंगे. ताकि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ाया जा सके. हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को विकसित कर युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके. आरएस बाली ने कहा कि इस मौके पर वह भी मुख्यमंत्री के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. वहीं, बाली ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु द्वारा मंत्रिमंडल का विस्तार करने का जो निर्णय लिया गया है, वह सराहनीय है. बाली ने कहा मुख्यमंत्री ने हमेशा से ही कांगड़ा जिले को मान सम्मान दिया है.