भोरंज/हमीरपुर: टिक्करी मिन्हासा पंचायत में कृषि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भोरंज विधानसभा की विधायक कमलेश कुमारी ने की.
सरकार की ओर से चलाई योजनाओं की दी जानकारी
विधायक कमलेश कुमारी ने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं पर जानकारी दी. कृषि विभाग की योजनाओं को विशेषज्ञों की मौजूदगी में आम लोगों तक पहुंचाया. उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का फायदा उठाने की भी अपील की.
ऑर्गेनिक खेती के बारे लोगों को दी जानकारी
वहीं, एसएमएस बिपन कुमार ने किसानों को ऑर्गेनिक खेती के बारे में बताया. इस मौके पर किसानों को निशुल्क सब्जियों के बीज भी वितरित किए और सब्जियां बीजने की विधि व मौसम के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने आवारा पशुओं से बचने के लिए सोलर फेंसिंग बाड़बंदी की भी लोगों को जानकारी दी और सरकार की ओर से दी जा रही सुविधाओं से भी अवगत करवाया.
ये भी पढ़ेंः-राज्यपाल से हुए दुर्व्यवहार के विरोध में सड़कों पर उतरी BJP, कांग्रेस का जलाया पुतला