हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा एडवर्टाइजमेंट डिजाइनर और आर्टिस्ट की लिखित परीक्षा बुधवार को हमीरपुर जोन में आयोजित की गई. लिखित परीक्षा के लिए सुबह-शाम तीन-तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को लेकर अभ्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला.
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य विजय गौत्तम कन्या हमीरपुर ने कहा कि परीक्षा के दौरान को रोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखा गया है. बता दें कि एडवर्टाइजमेंट डिजाइनर पोस्ट कोड 859 में एक पद को भरने के लिए प्रदेश भर के 566 अभ्यार्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए थे. लिखित परीक्षा हमीरपुर जोन के तीन परीक्षा केंद्रों में सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई.