हमीरपुर: बस स्टैंड हमीरपुर (Bus Stand Hamirpur) के सामने स्थित खोखा मार्केट पर सोमवार को बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली. तमाम विवादों और अदालती लड़ाई के बाद आखिरकार 6 खोखों पर पीला पंजा चला है. इस दौरान हंगामा भी देखने को मिला.
दरअसल कार्रवाई के दौरान दुकानदार की तरफ से दुकान को खाली नहीं किया गया था. मौके पर मौजूद तहसीलदार और एसएसओ ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए दुकानदार को दुकान खाली करने के निर्देश दिए. दुकान खाली न होने पर मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने दुकान से सामान निकाला और यहां पर अवैध कब्जों पर पूर्ण कार्रवाई की गई. हंगामा होने पर पहले से मौके पर मौजूद पुलिस बल ने मोर्चा संभाल कर भीड़ को तितर-बितर किया.
क्या कहते हैं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मार्केट यूनियन के प्रधान?
वहीं, न्यू शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मार्केट (New Shopping Complex Market) यूनियन के प्रधान का कहना है कि प्रशासन की तरफ से की गई कार्रवाई उचित है लेकिन दुकानदारों को दुकानें भी आवंटित की जानी चाहिए उन्होंने कहा कि सब को उनका समान हक मिलना चाहिए.