हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: हमीरपुर में क्वारंटाइन सेंटर की सुविधाओं के विस्तार में जुटा प्रशासन - कोरोना वायरस

8 जून से जो लोग आ रहे हैं उनके कोरोना सैंपल 2 से 3 दिन के भीतर लेना लगभग अनिवार्य कर दिया गया है. हर दूसरे और तीसरे व्यक्ति का सैंपल लिया जा रहा है. जिला में 15 हजार के लगभग लोग बाहरी राज्यों से पहुंचे हैं. इनमें से 9 से 10 हजार लोग अभी तक रेड जोन से आए हैं.

quarantine center in Hamirpur
हमीरपुर में क्वारंटाइन सेंटर

By

Published : May 17, 2020, 5:35 PM IST

हमीरपुर: जिला प्रशासन पंचायत स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुट गया है. इसका एक प्रभावी परिणाम बड़सर मंडल के तहत देखने को मिला है. जहां पर क्वारंटाइन किए गए एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसे घर से दूर रखा गया था.

घर से दूर रहने की वजह से इस व्यक्ति के संपर्क में उसके परिजन भी नहीं आए हैं, जिस वजह से प्राथमिक और द्वितीयक संपर्कों की संख्या बहुत कम है. डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि पंचायत स्तर पर सुविधा को और अधिक बढ़ाया जाएगा छोटे-छोटे क्वारंटाइन सेंटर भी व्यवस्था में अहम हिस्सा हैं.

हरिकेश मीणा ने कहा कि 8 जून से जो लोग बाहरी राज्यों से आ रहे हैं उनके कोरोना सैंपल 2 से 3 दिन के भीतर लेना लगभग अनिवार्य कर दिया गया है. हर दूसरे और तीसरे व्यक्ति का सैंपल लिया जा रहा है. जिला में 15 हजार के लगभग लोग बाहरी राज्यों से पहुंचे हैं. इनमें से 9 से 10 हजार लोग अभी तक रेड जोन से आए हैं.

वीडियो

60 के करीब क्वारंटाइन सेंटर जिला में स्थापित किए गए हैं, जिनमें व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करने के लिए अब जिला प्रशासन जुट गया है. खाने-पीने की व्यवस्था भी की जा रही है. इसके अलावा अन्य मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध भी किया जा रहा है. अगर कहीं पर दिक्कत पेश आती है तो स्थानीय एसडीएम को इस बारे में शिकायत की जा सकती है.

ये भी पढ़ें:3 महीने बाद अनुयायियों से रूबरू हुए दलाई लामा, ऑनलाइन टीचिंग के माध्यम से किया मार्गदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details