भोरंज: उपमंडल भोरंज के तहत कोरोना से निपटने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं. भोरंज एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि भोरंज की 33 पंचायतों को 4 जोनों में बांटा गया है. ये टीमें विवाह शादियों व समारोहों में जाकर जांच कर रही हैं, जिसमें मुख्य रूप से मास्क व सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ये टीमें जांच करने के साथ वीडियो व फोटो भी खींच रही हैं. नियमों का ध्यान न रखने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं.
पहली टीम तहसीलदार भोरंज अमर सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई है जो पंचायत अमरोह, भुक्कड़, ककड़, गरसाहड़, पपलाह, धमरोल, बडैहर, जाहू, मुंडखर, कडोहता, भौंखर, भकेड़ा में चेकिंग करेगी.दूसरी टीम खण्ड विकास अधिकारी मनोज शर्मा की अध्यक्षता में गठित की गई है जो पंचायत हनोह, ड़ाडू, चंबोह, कोट लांगसां, बजड़ौह, धिरड़, सधरियाण, धनवान, अमण, कैहरवीं, दिम्मी, कज्याण में जांच करेगी.