हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज में शादी समारोहों में प्रशासन कर रहा कोरोना नियमों की जांच, 4 टीमें गठित

भोरंज एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि भोरंज की 33 पंचायतों को 4 जोनों में बांटा गया है. ये टीमें विवाह शादियों व समारोहों में जाकर जांच कर रही हैं, जिसमें मुख्य रूप से मास्क व सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

टीम
टीम

By

Published : Dec 6, 2020, 9:18 PM IST

भोरंज: उपमंडल भोरंज के तहत कोरोना से निपटने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं. भोरंज एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि भोरंज की 33 पंचायतों को 4 जोनों में बांटा गया है. ये टीमें विवाह शादियों व समारोहों में जाकर जांच कर रही हैं, जिसमें मुख्य रूप से मास्क व सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ये टीमें जांच करने के साथ वीडियो व फोटो भी खींच रही हैं. नियमों का ध्यान न रखने वालों के चालान भी किए जा रहे हैं.

पहली टीम तहसीलदार भोरंज अमर सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई है जो पंचायत अमरोह, भुक्कड़, ककड़, गरसाहड़, पपलाह, धमरोल, बडैहर, जाहू, मुंडखर, कडोहता, भौंखर, भकेड़ा में चेकिंग करेगी.दूसरी टीम खण्ड विकास अधिकारी मनोज शर्मा की अध्यक्षता में गठित की गई है जो पंचायत हनोह, ड़ाडू, चंबोह, कोट लांगसां, बजड़ौह, धिरड़, सधरियाण, धनवान, अमण, कैहरवीं, दिम्मी, कज्याण में जांच करेगी.

तीसरी टीम जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता अनिल शर्मा की अध्यक्षता में गठित की गई है जो पंचायत भलवाणी, बाहनवी, मनवी, लुदर महादेव, टिक्करी मिन्हासा, भोरंज में चेकिंग करेगी.वहीं, चौथी टीम लोक निर्माण विभाग के एसडीओ हरिराम की अध्यक्षता में गठित की गई है जो पंचायत नन्धन, पट्टा, खरवाड़, महल, करहा व झरलोग में समारोहों में जांच करेगी.

एसडीएम भोरंज राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन लोगों को करोना से बचाव के लिए प्रेरित कर रहा है और जो लोग प्रशासन की हिदायत (मास्क व दो गज दूरी) नहीं मान रहे हैं. उनका चलान भी कर रहे हैं. उसी के मद्देनजर कमेटियों का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details