हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू में रोजी-रोटी का संकट खत्म, हमीरपुर में प्रशासन ने मजदूरों को बांटा निशुल्क राशन

हमीरपुर में प्रवासी मजदूरों को कर्फ्यू में राशन उपलब्ध करवाने के लिए ने कार्य शुरू कर दिया है. एसडीएम चिरंजीलाल ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान दिहाड़ी मजदूरों को राशन की दिक्कत नहीं होगी. प्रशासन की ओर ऐसे लोगों को राशन उपलब्ध कराई जा रही है.

distributed free ration to laborers in Hamirpur
कर्फ्यू में रोजी-रोटी का संकट खत्म,

By

Published : Mar 28, 2020, 3:12 PM IST

हमीरपुर: जिला में प्रवासी मजदूरों को कर्फ्यू के दौरान राशन उपलब्ध करवाने के लिए प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया है. इस कड़ी में बाहरी राज्य के मजदूरों को राशन वितरित किया गया है. नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 4 से यह शुरुआत की गई है.

एसडीएम चिरंजीलाल ने कहा कि कर्फ्यू के दौरान दिहाड़ी मजदूरों को राशन की दिक्कत नहीं होगी. प्रशासन की ओर ऐसे लोगों को राशन उपलब्ध कराई जा रही है. हमीरपुर में प्रवासी और दिहाड़ी मजदूर को राशन उपलब्ध करवाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि जिला भर में 10 हजार के करीब बाहरी राज्यों के मजदूर रहते हैं. जिनका आंकड़ा खंड विकास अधिकारियों के माध्यम से जिला प्रशासन ने एकत्र किया है और अब इन्हें घर द्वार पर ही राशन उपलब्ध करवाने के लिए मुहिम चलाई गई है. इसके लिए बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट का भी सहारा लिया जा रहा है. बाबा बालक नाथ के खजाने से गरीबों को राशन देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही रेड क्रॉस सोसाइटी भी इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details