हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश को देवी देवताओं की भूमि माना जाता है. यहां पर साक्षात रूप में भगवान मौजूद रहते हैं. देवभूमि में सैकड़ों की संख्या में मंदिर मौजूद हैं, जिनका ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्व है. ऐसा ही एक मंदिर महाराजा संसार चंद की नगरी सुजानपुर टीहरा में मौजूद है, जिसका निर्माण लगभग 400 वर्ष पूर्व राजा संसार चंद ने स्वयं किया था.
इस मंदिर से भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी को गुलाल लगाकर ही राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव का आगाज होता है. इस मंदिर में मौजूद श्री कृष्ण जी की मुरली का इतिहास भी अद्भुत है. हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में नतमस्तक होते हैं और भगवान श्री कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.
मुरली मनोहर मंदिर महाराजा संसार चंद की नगरी सुजानपुर टीहरा में मौजूद है, जिसका निर्माण लगभग 400 साल पहले राजा संसार चंद ने किया था. कहा जाता है कि जिस समय मुरली मनोहर मंदिर में श्री कृष्ण जी की मूर्ति की स्थापना की जा रही थी, उस समय महाराजा संसार चंद ने मूर्ति की स्थापना से इंकार कर दिया.