हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में मतगणना केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, CCTV के पहरे में काउंटिंग सेंटरों तक पहुंचेंगी EVM

हमीरपुर पुलिस पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना केंद्रों पर कड़ा पहरा रखेगी. मतगणना केंद्रों पर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद की गई. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि 12 नवंबर को चुनाव के बाद सभी ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच में स्ट्रांग रूम में रखा गया है. आकृति शर्मा ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और ईवीएम को मतगणना केंद्रों तक सीसीटीवी कैमरे के पहरे में लाया जाएगा. (SP Hamirpur On election voting)

एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा
एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा

By

Published : Dec 5, 2022, 4:26 PM IST

हमीरपुर:हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 8 दिसंबर को मतगणना होगी. जिसके चलते हमीरपुर पुलिस पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना केंद्रों पर कड़ा पहरा रखेगी. बता दें कि इस दौरान पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी. इन केंद्रों पर किसी भी तरह का कोई हुड़दंगबाजी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा और ईवीएम को मतगणना केंद्रों तक सीसीटीवी कैमरे के पहरे में लाया जाएगा. (counting centers in Hamirpur )

मतगणना केंद्रों पर शांति बनाए रखने के लिए पुलिस मुस्तैद की गई है. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भी बुलाया गया है, ताकि जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्वक तरीके से मतगणना करवाई जा सके. इसके अतिरिक्त पुलिस की त्वरित एक्शन टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी. ईवीएम मशीनों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच में मतगणना केन्द्रों में पहुंचाया जाएगा. इस दौरान सीसीटीवी कैमरों की भी विशेष व्यवस्था रहेगी. (SP Hamirpur Akriti Sharma)

वीडियो.

एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि 12 नवंबर को चुनाव के बाद सभी ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच में स्ट्रांग रूम में रखा गया है जिसकी सिक्योरिटी तीन लेयर सिस्टम से हो रही है. उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरा से भी नजर रखी जा रही है. वहीं, एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर पहुंचने वाले कर्मचारियों के लिए पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था की गई है. (SP Hamirpur On election voting)

भोरंज में प्राथमिक स्कूल के ग्राउंड में पार्किंग व्यवस्था की गई है. बड़सर काउंटिंग सेंटर के बाहर भी पार्किंग के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, हमीरपुर में भी स्कूल ग्राउंड के बाहर वाले एरिया में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. सुजानपुर में चौगान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है जबकि नादौन विधानसभा क्षेत्र में नादौन के सिद्धार्थ डिग्री कॉलेज में पार्किंग की व्यवस्था चिन्हित की गई है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में भाजपा को मिलेगा बहुमत, सिरमौर की पांचों सीटों पर भी रचेंगे इतिहास: राजीव बिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details