हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिस गांव में पाए गए 2 कोरोना पॉजिटिव, ETV भारत पर जानिए क्या हैं वहां के हालात - Active Case Finding Campaign news sujanpur

सुजानपुर में बीते दिनों दो कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन पूरी एहतियात बरत रहा है. स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चला रही है.

Active Case Finding Campaign in Sujanpur
सुजानपुर में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान

By

Published : May 15, 2020, 5:18 PM IST

Updated : May 15, 2020, 5:28 PM IST

सुजानपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव बजरोल में पिछले दिनों दिल्ली से आए दो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके मद्देनजर बजरोल गांव को प्रशासन द्वारा पूरी तरह से रेड जॉन में तब्दील किया गया है. ईटीवी भारत ने बजरोल गांव में जाकर पूरी स्थिति का जायजा लिया.

बता दें कि बजरोल गांव में पूरी तरह से कर्फ्यू लागू है और किसी भी व्यक्ति को अपने घर से आने जाने की परमिशन नहीं है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसके तहत हर एक व्यक्ति की स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की जा रही है ताकि कोरोना बीमारी से बचा जा सके.

वीडियो रिपोर्ट

जिला प्रशासन के द्वारा दो कोरोना पॉजीटिव मरीजों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट के सैंपल जांच के लिये भेजे गए हैं. जिनकी जल्द ही रिपोर्ट आने की उम्मीद है. वहीं रेड जोन में तबदील किए गए दोनों गांवों में लोगों को आवश्यक चीजों की सप्लाई घर द्वार पर पहुंचाई जा रही है ताकि लोगों को आपात स्थिति में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

प्रदेश में अब तक कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 75 हो गई है. बता दें कि कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. वहीं, कोरोना संक्रमण भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पैर पसार चुका है. 80 हजार से अधिक कुल कोरोना मामलों में 51,401 केस एक्टिव हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कारण एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुर अस्पताल में शुरू हुई सभी ओपीडी, लोगों ने ली राहत की सांस

Last Updated : May 15, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details