हमीरपुर:राष्ट्रीय बांस मिशन के अंतर्गत जिला के लिए गठित जिला स्तरीय बांस विकास एजेंसी की एक बैठक उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मिशन के अंतर्गत वर्ष 2019-20 के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गई. इस जिला स्तरीय एजेंसी का अध्यक्ष उपायुक्त को बनाया गया है.
सदस्यों के रूप में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक, जिला पंचायत अधिकारी, जनजातीय विभाग के परियोजना अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक, उपनिदेशक बागवानी, जिला वन अधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के परियोजना समन्वयक सरकारी तथा विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों, कृषक समितियों, स्वयं सहायता समूहों व किसान फोरम के प्रतिनिधियों को गैर सरकारी सदस्यों के रूप में नामित किया गया है.
उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि इस बारे में पहली बैठक का आयोजन किया गया है, कृषि विभाग के उप निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई है और बांस के उत्पादन को लेकर संभावनाएं तलाशी जा रही हैं.