हमीरपुर: जिला हमीरपुर में शहर में अतिक्रमणकारियों पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई है. शहर में फुटपाथ के निर्माण के लिए जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग ने कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में बस स्टैंड हमीरपुर के बाहर अवैध रूप से बनाए गए अतिक्रमण को हटाया गया है. अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन लेते हुए बस अड्डा हमीरपुर के बाहर अवैध रूप से बढ़ाए गए दुकानों के छज्जे लोक निर्माण विभाग ने मंगलवार के दिन गिरा दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक अवैध कब्जों पर मंगलवार के दिन पीला पंजा चला और अवैध कब्जे गिराए गए हैं. विभागीय कार्रवाई होता देख कई दुकानदारों ने अपना सामान समेटना शूरू कर दिया. बस अड्डे के बाहर बनी हुई एचआरटीसी की दुकानों के छज्जे अवैध रूप से बढ़ा दिए गए थे. लोक निर्माण विभाग द्वारा की गई निशानदेही में भी यह छज्जे रडार पर थे. मंगलवार के दिन विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में JCB के माध्यम से इन अवैध छज्जों को गिराया गया.
बता दें कि हमीरपुर बस अड्डा से लेकर पुराने आरटीओ ऑफिस तक फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा. इसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने कुछ दिन पूर्व ही निशानदेही की है. निशानदेही करने के बाद मंगलवार के दिन विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में फुटपाथ निर्माण की प्रक्रिया को शुरू किया गया. जेसीबी के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है तथा बताया जा रहा है कि प्रशासन की तरफ से समय समय पर फुटपाथ निर्माण के लिए ग्रांट जारी की जाती है. वर्तमान में भी फुटपाथ निर्माण के लिए लाखों की राशि का प्रावधान किया गया है. उपलब्ध करवाई गई राशि के अनुरूप फुटपाथ निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है.