हमीरपुर:हमीरपुर के साथ लगते लाहलडी गांव के 75 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के आरोपी के 14 दिनों बाद भी गिरफतार नहीं किए जाने पर परिजनों ने एसपी हमीरपुर से मिलकर जल्द कार्रवाई की मांग की है. सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे बुजुर्ग के परिवारजनों में बेटा संदीप कुमार, वार्ड 11 के पार्षद बकील सिंह, त्रिलोक ढडवाल, राजीव कुमार, कमलेश पटियाल इत्यादि मौजूद रहे. पीड़ित परिजनों ने पुलिस से मांग की है कि जल्द हत्या के आरोपी युवक को तलाश कर कानूनी कार्रवाई की जाए.(Murder in Hamirpur)(Hamirpur Murder Case).
एसपी कार्यालय पहुंचे मृतक के बेटे संदीप कुमार ने बताया कि पिछले 14 दिनों से पुलिस आरोपी की तलाश नहीं कर पाई है, जिससे पूरे परिवार में रोष है. उन्होंने मांग उठाई कि जल्द से जल्द आरोपी की तलाश कर कानूनी कार्रवाई की जाए. वहीं, वार्ड पाषर्द बकील सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने आज एसपी से मिलकर जल्द हत्या के आरोपी युवक को तलाश करने की मांग की है क्योंकि कई दिन बीतने पर भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ पाई (Old man killed in Hamirpur) है.