हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पानी-पीने के बहाने दीवार फांद कर कोर्ट से फरार हुआ था आरोपी, पुलिस ने फिर किया गिरफ्तार

हमीरपुर की अदालत में पेशी के लिए लाया गया चोरी का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. आरोपी पानी पीने के बहाने प्रथम मंजिल पर स्थित वाटर कूलर तक आया था और वहां से फरार हो गया.

Theft Accused escaped from Hamirpur court
Theft Accused escaped from Hamirpur court

By

Published : Feb 24, 2023, 5:08 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 9:14 PM IST

हमीरपुर: चोरी के मामले में हमीरपुर की अदालत में पेशी के दौरान फरार हुए आरोपी को पुलिस ने दोबारा पकड़ लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को अदालत में पेश कर दिया गया था. अदालत ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए थे. लेकिन आरोपी पानी पीने के बहाने कोर्ट परिसर की दीवार को फांद कर भाग गया. मामला सामने आने के बाद हमीरपुर पुलिस की टीम ने जिला की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी थी. वहीं, शाम होते-होते पुलिस ने आरोपी को दोबारा पकड़ लिया.

जानकारी के मुताबिक विशाल उर्फ सरदारों निवासी पक्का भरो के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. सदर थाना हमीरपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को हमीरपुर अदालत में पेश किया. आरोपी के खिलाफ साल 2018 में चोरी का एक मुकदमा दर्ज किया गया था. सदर थाना में यह मुकदमा दर्ज था. मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.

शुक्रवार दोपहर बाद जैसे आरोपी को अदालत में पेश किया गया, कोर्ट परिसर से बाहर निकलने से पूर्व ही वह पानी पीने के बहाने वाटर कूलर की तरफ गया और यहां से दीवार फांद कर भाग गया. आरोपी को अदालत में पेश करने के लिए सदर थाना हमीरपुर के दो कर्मचारी पहुंचे थे. इसमें एक पुलिस कर्मचारी जबकि एक होमगार्ड का जवान शामिल था. लेकिन, शाम को आरोपी दोबारा पकड़ा गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी विशाल के खिलाफ 2018 में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था और उसे शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया. उन्होंने कहा कि पानी पीने के बहाने आरोपी कोर्ट से भाग गया था. लेकिन, पुलिस ने उसे दोबारा पकड़ लिया.

ये भी पढे़ं:'पलटू है सुक्खू सरकार, पहले शुरू की बंद करने की प्रथा, अब खुद ही बदल रही फैसले'

Last Updated : Feb 24, 2023, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details