हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो: CCTV में कैद हुई एक्सीडेंट की घटना - वायरल वीडियो

हमीरपुर में एक्सीडेंट की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह दुर्घटना हमीरपुर के भोटा से कुछ दूरी पर अग्धार पचांयत में हुई है. गनीमत यह रही कि इस हादसे में जानी नुकसान नहीं हुआ है.

Accident incident captured in CCTV at hamirpur
फोटो

By

Published : Sep 5, 2020, 7:02 PM IST

हमीरपुर: जिला में सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट की घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. यह घटना हमीरपुर के भोटा से कुछ दूरी पर अग्धार पचांयत के झाड़ी के पास की बताई जा रही है. घटना में एक गाड़ी चालक के गलत तरीके से ओवरटेक काम करता हुआ दिखाई दे रहा है.

पिकअप चालक की गलती का खामियाजा ऑल्टो सवारियों को झेलना पड़ा. मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले का है. यहां जल्दबाजी और हड़बड़हट में मोड पर ट्रक को ओवरटेक कर रही एक पिकअप सामने से आ रही ऑल्टो कार से भिड़ गई. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, पिकअप की चपेट में आई गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई.

वायरल वीडियो

जानकारी के मुताबिक यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है, जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है. मामले में पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. हमीरपुर के भोटा से कुछ दूरी पर अग्धार पचांयत के झाड़ी के पास यह हादसा हुआ. इस हादसे की तस्वीरे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

सदर थाना हमीरपुर के प्रभारी संजीव गौतम का कहना है कि यह क्षेत्र भोटा चौकी के तहत आता है. चौकी पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:किन्नौर में दर्दनाक हादसा, 4 लोगों की मौत, 3 घायल

ये भी पढे़ें:नरेंद्र सूद के जज्बे को सलाम, पोर्टमोर स्कूल को सही मायनों में बनाया है आदर्श विद्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details