हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बाड़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसा घटा जब एक मिक्सर सड़क से निचे पलट गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें की हमीरपुर में एनएच-3 पर एक मिक्सर डंगों के लिए की गई खुदाई के कारण सड़क से नीचे पलट गया, जिसमें मिक्सर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने लगाए एनएच कंपनी पर आरोप: एनएच कंपनी द्वारा हमीरपुर एनएच-3 पर डंगें लगाने के लिए जगह-जगह पर खुदाई की गई है, लेकिन डंगें ना लगने के कारण आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है. ताजा मामले में वीरवार सुबह 4:30 बजे के करीब एक मिक्सर सड़क से नीचे लुढ़क गया और ड्राइवर की मौत हो गई. यहां के स्थानीय लोगों ने एनएच कंपनी पर लापवाही का आरोप लगाते हुए कंपनी को हादसे का जिम्मेदार ठहराया.
एनएच कंपनी को ठहराया हादसे का जिम्मेदार: स्थानीय लोगों में रजनीश शर्मा ने कहा कि इस मौत की जिम्मेदार एनएच कंपनी है. जिसके सुस्त व धीमी गति से काम करने की वजह से यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि कई बार कंपनी के अधिकारियों को यहां के तीखे मोड़ों और एक्सीडेंट स्पॉट के बारे में बताया गया है, लेकिन फिर भी एनएच कंपनी कछुए की चाल से काम कर रही है. जिसका नुकसान यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को उठाना पड़ता है.