हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ABVP ने CM पर साधा निशाना, जयराम ठाकुर को बताया हेलीकॉप्टर वाला मुख्यमंत्री - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

हमीरपुर जिला के खस्ताहाल सड़कों पर परिषद कार्यकर्ताओं ने सीएम को घेरा है. छात्र संघ के नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि उन्होंने प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र का दो बार दौरा कर लिया है, लेकिन मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में बैठकर ही दौरा करते हैं. उन्हें सड़कों की हालत की कोई जानकारी नहीं है.

ABVP targets CM in hamirpur
ABVP ने CM पर साधा निशाना

By

Published : Feb 5, 2020, 4:05 PM IST

हमीरपुर: कांग्रेस नेताओं के बाद अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हेलीकॉप्टर वाला सीएम करार दिया है. एबीवीपी हमीरपुर इकाई के पदाधिकारियों ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर जयराम ठाकुर की कार्यशैली और नीतियों पर सवाल उठाए हैं.

हमीरपुर जिला के खस्ताहाल सड़कों पर परिषद कार्यकर्ताओं ने सीएम को घेरा है. छात्र संघ के नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि उन्होंने प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र का दो बार दौरा कर लिया है,लेकिन मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में बैठकर ही दौरा करते हैं. उन्हें सड़कों की हालत की कोई जानकारी नहीं है.

वीडियो.

बता दें कि हमीरपुर जिला पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का गृह जिला है, जिन्हें सड़कों के मुख्यमंत्री के नाम से भी जाना जाता है ऐसे में इन दिनों हमीरपुर जिला में सड़कों की खस्ता हालत है. अब इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी हैं.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई हमीरपुर के जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में बैठकर ही प्रदेशभर का दौरा करते हैं. उनका दावा है कि उन्होंने सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है, लेकिन वह हेलीकॉप्टर में ही हर जगह दौरा करने पहुंचे इसलिए उन्हें सड़कों की हालत पता नहीं है.

अनिल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही है लेकिन सड़कों की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में सेल्फ फाइनेंसिंग के नाम पर भारी-भरकम फीस वसूली जा रही है. छात्र संघ के नेताओं ने आगामी गतिविधियों को गिनाते हुए कहा कि 7 फरवरी को इकाई स्तर पर पर्चा वितरण एवं प्राचार्य के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

10 व 11 फरवरी को प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. 12 फरवरी को इकाई स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. 14 फरवरी को जिला केंद्रों पर धरना प्रदर्शन और कर डीसी के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा. 17 और 18 फरवरी को महाविद्यालय और विश्वविद्यालय में सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी. 20 फरवरी को प्रदेशभर के कॉलेजों में कक्षाओं का बहिष्कार होगा.

ये भी पढ़ें:17 फरवरी को जयराम कैबिनेट की बैठक, बजट सत्र समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details