हमीरपुर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई हमीरपुर ने शुक्रवार को गांधी चौक हमीरपुर में उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन जिला संयोजक अनिल ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला इकाई हमीरपुर के जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में घटित घटना का विद्यार्थी परिषद कड़े शब्दों में निंदा करती है. विद्यार्थी परिषद यूपी सरकार और पुलिस के द्वारा किए जा रहे युवती के परिवार के साथ बर्ताव का विरोध करती है, जिसमें यूपी पुलिस परिवार को धमकियां दे रही हैं. साथ ही प्रशासन परिवार को न्याय दिलाने की बजाय डराने धमकाने का काम कर रहा है.
छात्र नेताओं का कहना है कि विडंबना है कि राम की भूमि पर इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही हैं. यूपी प्रदेश के मुख्यमंत्री संन्यासी हैं. एक सन्यासी के राज में ही इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही हैं. ऐसे में अन्य प्रदेशों के क्या हाल होंगे.