हमीरपुर: देश भर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने अब 18 वर्ष की आयु वर्ग के सभी लोगों का वैक्सीनेशन करवाने के लिए पंजीकरण किया जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई हमीरपुर ने वीरवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों का पंजीकरण करवाने का अभियान चलाया. इस अभियान के तहत उन्होंने सभी लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया और कुछ लोगों का पंजीकरण भी किया. नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष ने भी वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण करवाया.
नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष ने करवाया पंजीकरण
इस दौरान नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने भी सपरिवार वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण करवाया, उन्होंने बताया कि उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करवाया और सभी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए ताकि इस महामारी के प्रसार को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है. जिससे महामारी का प्रसार काफी हद तक कम हो जाएगा.