हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ABVP हमीरपुर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों का किया पंजीकरण, जागरूकता के लिए चलाया अभियान

By

Published : Apr 29, 2021, 3:51 PM IST

देश भर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई हमीरपुर ने वीरवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों का पंजीकरण करवाने का अभियान चलाया. इस अभियान के तहत उन्होंने सभी लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया.

विभाग संयोजक अवनीश शुक्ला
फोटो.

हमीरपुर: देश भर के साथ हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने अब 18 वर्ष की आयु वर्ग के सभी लोगों का वैक्सीनेशन करवाने के लिए पंजीकरण किया जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई हमीरपुर ने वीरवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों का पंजीकरण करवाने का अभियान चलाया. इस अभियान के तहत उन्होंने सभी लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया और कुछ लोगों का पंजीकरण भी किया. नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष ने भी वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण करवाया.

नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष ने करवाया पंजीकरण

इस दौरान नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने भी सपरिवार वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण करवाया, उन्होंने बताया कि उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करवाया और सभी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए ताकि इस महामारी के प्रसार को रोका जा सके. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है. जिससे महामारी का प्रसार काफी हद तक कम हो जाएगा.

वीडियो.

विभाग संयोजक ने दी जानकारी

वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अवनीश शुक्ला ने बताया कि एबीवीपी इकाई हमीरपुर द्वारा वीरवार को जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौक पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लोगों का पंजीकरण करवाने के लिए पंजीकरण काउंटर लगाया गया. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के अध्यक्ष ने सपरिवार वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण करवाया.

बता दें कि इस कोरोना महामारी के दौर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लगातार प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. इससे पहले भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पूरे हमीरपुर शहर को सेनिटाइज किया.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 18 प्लस 31 लाख लोगों का 1 मई से होगा टीकाकरण, जानें कितनी तैयार है जयराम सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details