हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर कॉलेज में माहौल तनावपूर्ण, झड़प के दौरान स्टूडेंट पर 'खुखरी' से हमला - ABVP and SFI fought again in hamirpur college

हमीरपुर कॉलेज कॉलेज का माहौल एक बार फिर तनावपूर्ण हो गया है. सोमवार को एक बार फिर अणु चौक में एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई. घटना में एक युवक को सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसे उपचार के लिए हमीरपुर अस्पताल भर्ती करवाया गया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 8, 2019, 4:57 PM IST

हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में सोमवार को एक बार फिर अणु चौक पर झड़प हो गई. इस झड़प में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में खूब लात घूंसे चले. कॉलेज का माहौल एक बार फिर तनावपूर्ण हो गया है.

बता दें कि एबीवीपी का कार्यकर्ता सुबह 9.30 बजे के करीब जब अणु चौक से कॉलेज जा रहा था. बताया जा रहा है कि इसी बीच एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उस पर खुखरी से हमला कर दिया. हमले में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है. घटना के बाद कॉलेज परिसर में मौजूद पुलिस टीम तुंरत घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक हमला करने वाले छात्र भाग गए थे. हमले में एबीवीपी के एक छात्र के सिर पर चोट आई है, जिसको इलाज के लिए हमीरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ये भी पढ़ें-कॉलेज स्टूडेंट का आरोप: पुलिस ने थाने में बंद कर की बेल्ट से पिटाई, मां-बहन की दी गालियां

मामला शांत होने के बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त गेट के बाहर एसएफआई मुर्दाबाद, सीपीआई के गुंडे मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन होश में आओ व प्रदेश सरकार होश में आओ के जमकर नारे लगाए. विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि एसएफआई के गुंडातत्व खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं और पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर रही है. एबीवीपी ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से गुंडातत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

वीडियो

वहीं, एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट के बाहर धरना प्रदर्शन देखकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है. दोनों दल एक दूसरे पर कॉलेज में माहौल खराब करने का आरोप लगा रहे हैं.

कॉलेज के प्राचार्य हरदीप जमवाल का कहना है कि एक बार फिर छात्रों में झड़प का मामला सामने आया है. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर कॉलेज मारपीट मामले में प्रशासन की कार्रवाई, 10 स्टूडेंट्स सस्पेंड

ये है मामला
शनिवार को कॉलेज में एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में तनातनी के बाद मारपीट हुई. छात्रों ने डंडों और लोहे की रॉड से एक दूसरे पर प्रहार किया. कॉलेज प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद हमीरपुर पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने कॉलेज में पहुंचकर मारपीट में शामिल दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को सदर थाने में पूछताछ के लिए लाया.

वहीं, सोमवार सुबह कॉलेज प्रशासन ने एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच हुए खूनी संघर्ष में शामिल 10 विद्यार्थियों को कॉलेज प्रशासन ने निलंबित कर दिया. इन सभी विद्यार्थियों को 10 दिन के लिए सस्पेंड किया गया है, जबकि15 जुलाई तक अपना पक्ष रखने का भी समय दिया गया है.

ये भी पढ़ें-SFI और ABVP कार्यकर्ताओं में खूनी संघर्ष, खूब चले डंडे और लोहे की रॉड

ABOUT THE AUTHOR

...view details