हमीरपुर: राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में सोमवार को एक बार फिर अणु चौक पर झड़प हो गई. इस झड़प में दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में खूब लात घूंसे चले. कॉलेज का माहौल एक बार फिर तनावपूर्ण हो गया है.
बता दें कि एबीवीपी का कार्यकर्ता सुबह 9.30 बजे के करीब जब अणु चौक से कॉलेज जा रहा था. बताया जा रहा है कि इसी बीच एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उस पर खुखरी से हमला कर दिया. हमले में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है. घटना के बाद कॉलेज परिसर में मौजूद पुलिस टीम तुंरत घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक हमला करने वाले छात्र भाग गए थे. हमले में एबीवीपी के एक छात्र के सिर पर चोट आई है, जिसको इलाज के लिए हमीरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें-कॉलेज स्टूडेंट का आरोप: पुलिस ने थाने में बंद कर की बेल्ट से पिटाई, मां-बहन की दी गालियां
मामला शांत होने के बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त गेट के बाहर एसएफआई मुर्दाबाद, सीपीआई के गुंडे मुर्दाबाद, पुलिस प्रशासन होश में आओ व प्रदेश सरकार होश में आओ के जमकर नारे लगाए. विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि एसएफआई के गुंडातत्व खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं और पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर रही है. एबीवीपी ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से गुंडातत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं, एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट के बाहर धरना प्रदर्शन देखकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है. दोनों दल एक दूसरे पर कॉलेज में माहौल खराब करने का आरोप लगा रहे हैं.