हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में सभी विस सीटों पर चुनाव लड़ेगी AAP, लोगों के बीच पहुंचाया जा रहा दिल्ली मॉडल - हिमाचल प्रदेश हिंदी न्यूज

आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर हमीरपुर में प्रदेशाध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. पटियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश के सभी विस क्षेत्रों से अपना उम्मीदवार उतारेगी. अगर पार्टी विस चुनाव जीतकर प्रदेश में सरकार बनाती है, तो सबसे पहले कर्मचरियों की मांग पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए विधेयक लाया जाएगा.

आम आदमी पार्टी  हिमाचल प्रदेश
आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश

By

Published : Nov 26, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 5:46 PM IST

हमीरपुर: आम आदमी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों में प्रदेश के सभी विस क्षेत्रों से अपना उम्मीदवार उतारेगी. अगर पार्टी विस चुनाव जीतकर प्रदेश में सरकार बनाती है, तो सबसे पहले कर्मचरियों की मांग पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए विधेयक लाया जाएगा. पार्टी के स्थापना दिवस पर हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह शब्द पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल ने कहे.

इसके अलावा प्रदेशाध्यक्ष पटियाल ने कहा कि पंचायत चुनावों में पार्टी कार्यकर्ता फ्री हैं. अगर कोई पार्टी कार्यकर्ता चुनाव लडना चाहता है, तो वह लड़ सकता है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रदेश में जीत हासिल करने के लिए अपना विशेष अभियान तेज कर दिया है. इसके लिए प्रदेश के सभी विधानसभा स्तर पर पार्टी की कार्यकारिणी बनाई जाएगी. इके तहत 31 विस क्षेत्रों में यह कार्य पूर्ण हो गया है, शेष में कार्य जारी है.

वीडियो.

प्रदेश में अगर आम आदमी पार्टी सरकार बनाती है तो दिल्ली के आधार पर प्रदेश में स्वास्थ्य, पानी, बिजली 200 यूनिट तक निशुल्क दी जाएगी. शिक्षा निशुल्क देने के साथ-साथ इसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. दिल्ली मॉडल के बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी. पटियाल ने कहा कि पार्टी गुडिया हत्याकांड, नाहन हत्याकांड और प्रदेश में सीमेंट के बढ़े दामों के खिलाफ सरकार का घेराव करेगी.

हत्याकांडों के हत्यारों को पकड़कर सख्त सजा और सीमेंट के दामों को कम करने के लिए सरकार को ज्ञापन भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने कोविड-19 काल में प्रदेश के विभिन्न बूथ पर जाकर ढाई लाख लोगों का ऑक्सीजन लेवल जांचा है और दिक्कत होने पर जांच करवाने की सलाह दी है. इससे पूर्व उन्होंने 26-11 हमलों की बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर पार्टी नेता विशाल राणा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:जल्द प्राइवेट हॉस्पिटल टेकओवर करेगी सरकार: मंत्री महेंद्र सिंह

Last Updated : Nov 26, 2020, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details