हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में खुले आधार सेंटर, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल - corona lockown

कोरोना महामारी के चलते देशभर के सभी आधार केंद्रों को सरकार की ओर से बंद करने के निर्देश दिए गए थे ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. करीब 4 महीनों के बाद अब पूरे देशभर में आधार केंद्र खुलना शुरू हो गए हैं. जिला में भी आधार केंद्र खुलने के बाद लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.

Aadhaar centers
हमीरपुर में खुले आधार सेंटर

By

Published : Jun 26, 2020, 12:35 PM IST

हमीरपुर: कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के चलते सभी सरकारी और निजी कामों में रोक लगाई गई थी, लेकिन देशभर में अनलॉक-1 लगते ही धीरे-धीरे सभी चीजें पटरी पर आती नजर आ रही हैं. वहीं, अब देशभर में आधार केंद्र भी खुलते जा रहे हैं.

राज्य सरकार, पोस्ट ऑफिस, बैंक और बीएसएनएल की ओर से चलाए जा रहे 14 हजार से अधिक आधार केंद्र खोले जा चुके हैं. वहीं, जिला स्तर पर स्थानीय प्रशासन की अनुमति मिलने पर आधार केंद्र खोले जा सकते हैं. इसके लिए आधार केंद्र संचालकों को स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो.

वहीं, लोगों को भी मास्क लगा कर आधार केंद्र पर जाने के निर्देश हैं. जिला हमीरपुर में भी आधार केंद्र खुलने शुरू हो गए हैं और धीरे धीरे लोग भी अपने आधार कार्ड बनवाने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे है. यूआईडीएआई देश में कुछ आधार सेवा केंद्रों को पास्पोर्ट सेवा केंद्र के तौर पर विकसित किया है, इन केंद्रों पर बिना अप्वाइंटमेंट के आधार कार्ड नहीं बनाया जाता है.

वहीं, यूआईडीएआई आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करने जैसी सेवाएं ऑनलाइन दे रहा है. लेकिन नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार केंद्र जाना ही होगा. आधार केंद्र संचालक नरेंद्र कुमार ने कहा कि हमीरपुर में भी सरकार के निर्देशों के बाद आधार खुलने शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि केंद पर सुरक्षा की दृष्टि से तमाम सावधानियां बरती जा रही हैं, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते देशभर के सभी आधार केंद्रों को सरकार की ओर से बंद करने के निर्देश दिए गए थे ताकि कोरोना वायरससंक्रमण को फेलने से रोका जा सके. लगभग 4 महीनों के बाद अब पूरे देश भर में आधार केंद्र खुलना शुरू हो गए हैं. जिला में भी आधार केंद्र खुलने के बाद लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे है.

ये भी पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस: पंजाब, हरियाणा से अधिक हिमाचल में नशेड़ियों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details