हमीरपुर: कोरोना महामारी की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के चलते सभी सरकारी और निजी कामों में रोक लगाई गई थी, लेकिन देशभर में अनलॉक-1 लगते ही धीरे-धीरे सभी चीजें पटरी पर आती नजर आ रही हैं. वहीं, अब देशभर में आधार केंद्र भी खुलते जा रहे हैं.
राज्य सरकार, पोस्ट ऑफिस, बैंक और बीएसएनएल की ओर से चलाए जा रहे 14 हजार से अधिक आधार केंद्र खोले जा चुके हैं. वहीं, जिला स्तर पर स्थानीय प्रशासन की अनुमति मिलने पर आधार केंद्र खोले जा सकते हैं. इसके लिए आधार केंद्र संचालकों को स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं.
वहीं, लोगों को भी मास्क लगा कर आधार केंद्र पर जाने के निर्देश हैं. जिला हमीरपुर में भी आधार केंद्र खुलने शुरू हो गए हैं और धीरे धीरे लोग भी अपने आधार कार्ड बनवाने के लिए केंद्रों पर पहुंच रहे है. यूआईडीएआई देश में कुछ आधार सेवा केंद्रों को पास्पोर्ट सेवा केंद्र के तौर पर विकसित किया है, इन केंद्रों पर बिना अप्वाइंटमेंट के आधार कार्ड नहीं बनाया जाता है.