भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मन्वी के लग गांव में एक युवक ने फंदा लगा कर अपनी जान दे दी. जानकारी के अनुसार थाना भोरज के अंतर्गत लोकेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद गांव लग डाकघर मानवी तहसील भोरज जिला हमीरपुर और उम्र 23 साल रविवार रात को अपने घर में अपने भाई के साथ सोया था लेकिन जब उसका भाई उठकर बाथरूम गया तो युवक ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली.
जब युवक की मां चाय लेकर कमरे में गई तो युवक को फंदे पर झूलता देखकर चिल्लाने लगी, जिसके बाद घर के लोग और ग्रामीण इकट्ठे हो गए. परिवार के लोग युवक को नीचे उतार कर भोरंज अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.