हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस - जहर खाने से महिला की मौत

भोरंज के मनोह में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.महिला ने किन कारणों से जहर खाया पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

A women commit suicide in hamirpur
महिला ने की खुदकुशी

By

Published : Apr 27, 2020, 8:27 PM IST

हमीरपुर:भोरज उपमंडल के अंतर्गत मनोह में एक महिला ने दोपहर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. महिला ने जहरीला पदार्थ किन कारणों से खाया यह पुलिस के सामने अभी नहीं आया है. पुलिस अब परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

पुलिस के मुताबिक महिला के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिली थी. मृतक महिला का नाम रीना देवी पति जसविंदर उम्र 24 साल है. जहरीला पदार्थ खाने के बाद तबीयत बिगड़ी उसके बाद परिजन महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भोरंज लेकर आए.

जहां महिला की स्थिति ज्यादा खराब होने के कारण महिला को जिला अस्पताल रेफर डॉक्टरों ने कर दिया. इलाज के दौरान महिला की वहां पर मौत हो गई. वहीं, महिला के जहरीली वस्तु खाने का जिसे पता चला तो हैरानी में पड़ गया. साथ ही गांव में भी इस बात को लेकर चर्चा रही कि आखिर किन कारणों को लेकर मृतक रीना ने जहर खाया.

पांच साल पहले हुई थी शादी

पुलिस के मुताबिक महिला की शादी को पांच साल हुए थे. मृतक महिला दो बच्चों की मां थी. महिला ने जहर किन कारणों को लेकर खाया इसकी पूछताछ परिजनों से की जाएगी. थाना प्रभारी भोरज कुलबंद सिंह ने बताया महिला ने किन कारणों से यह कदम उठाया जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details